Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Santner has been appointed New Zealand white ball captain officially taking over the role from Kane Williamson

न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान, केन विलियमसन ने दे दिया था इस्तीफा

  • मिचेल सैंटनर को न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। ऐसे में ये पद खाली था, जिसे आधिकारिक तौर पर अब ब्लैककैप्स ने भर दिया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की व्हाइट बॉल टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है। ब्लैककैप्स यानी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि केन विलियमसन की जगह अब ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर सीमित ओवरों की टीम के कप्तान होंगे। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन ने व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। वे टेस्ट कप्तानी पहले ही छोड़ चुके थे, जहां टिम साउदी के बाद टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी गई थी। मिचेल सैंटनर पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ स्टैंड इन कैप्टन के तौर पर उनको मौका दिया गया था। 

मिचेल सैंटनरको 243 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव है और वे 24 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। 32 वर्षीय खिलाड़ी दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20आई और एकदिवसीय सीरीज में आधिकारिक तौर पर अपना पूर्णकालिक कप्तानी कार्यकाल शुरू करेंगे। इन दो सीरीजों के साथ न्यूजीलैंड टीम के लिए सफेद गेंद क्रिकेट का एक बड़ा दौर शुरू हो जाएगा, जिसमें फरवरी में पाकिस्तान में एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज और उसके बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी कीवी टीम को खेलनी है। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टी20 और एकदिवसीय सीरीज भी न्यूजीलैंड को खेलनी है।

 

ये भी पढ़ें:LIVE: फॉलोऑन बचाने के बाद भारत 260 पर ऑलआउट, ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त

सैंटनर ने कहा कि उन्हें फुल टाइम बेसिस पर व्हाइट बॉल टीमों का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। सैंटनर ने कहा, "यह स्पष्ट रूप से एक बड़ा सम्मान और विशेषाधिकार है कि आपसे कप्तानी करने के लिए पूछा जाए। जब आप युवा होते हैं तो आपका सपना हमेशा न्यूजीलैंड के लिए खेलने का होता है, लेकिन दो प्रारूपों में अपने देश का आधिकारिक तौर पर नेतृत्व करने का अवसर मिलना विशेष है। यह एक नई चुनौती है और मैं सफेद गेंद क्रिकेट के महत्वपूर्ण दौर में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें