Rohit Sharma leaked chat with Zaheer Khan has fans fearing MI controversy Jab karna tha maine kiya ab nahi रोहित शर्मा फिर फंसे मुश्किल में! जहीर खान के साथ चैट हुई लीक; बोले- जब जो करना था…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma leaked chat with Zaheer Khan has fans fearing MI controversy Jab karna tha maine kiya ab nahi

रोहित शर्मा फिर फंसे मुश्किल में! जहीर खान के साथ चैट हुई लीक; बोले- जब जो करना था…

  • वायरल वीडियो में रोहित शर्मा जहीर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा फिर फंसे मुश्किल में! जहीर खान के साथ चैट हुई लीक; बोले- जब जो करना था…

लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है, मगर इस मैच से पहले एमआई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, उनका एलएसजी के मेंटोर जहीर खान के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि मुंबई इंडियंस के खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बता दें, जहीर पहले मुंबई इंडियंस के कोच थे।

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा जहीर खान से कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'जो जब करना था मैंने किया बराबर से, अब मेरे को कुछ करने की जरूरत नहीं है।'

ये भी पढ़ें:लखनऊ की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

सोशल मीडिया के कमेंट के अनुसार वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई इंडियंस ने इसे अपने अकाउंट से हटा दिया था, हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने फिर से इसे पोस्ट किया।

यह वीडियो पिछले साल जैसा ही है जब हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने के बाद ईडन गार्डन्स के मैदान पर रोहित शर्मा केकेआर के बैटिंग कोच अभिषेक नायर से बात करते हुए नजर आए थे। उस वीडियो ने भी खूब बवाल मचाया था।

अभिषेक नायर से रोहित शर्मा उस दौरान करते हुए नजर आए थे, 'एक एक चीज चेंज हो रहा है...वो उनके ऊपर है...जो भी है वो मेरा घर है भाई, वो मंदिर जो है ना मैंने बनवाया है। भाई मेरा क्या मेरा तो ये आखिरी है।'

ये भी पढ़ें:लगातार 3 हार के बाद टूटा SRH का घमंड, पैट कमिंस ने अब किसे ठहराया कसूरवार?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा उतरेंगे और केकेआर उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और हिटमैन इस सीजन भी एमआई का ही हिस्सा है।

हालांकि एक बार फिर रोहित शर्मा के मुंह से ऐसे शब्द सुनने के बाद फैंस के जहन में फिर सवाल उठने लगे हैं मुंबई इंडियंस में सब ठीक है ना?