38 Greater Noida Players Selected for National Roller Speed Skating Championship 2025 स्टेयर्स राष्ट्रीय खेल के लिए जिले के 38 खिलाड़ियों का चयन , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida News38 Greater Noida Players Selected for National Roller Speed Skating Championship 2025

स्टेयर्स राष्ट्रीय खेल के लिए जिले के 38 खिलाड़ियों का चयन

चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे 19 से 22 मई तक

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 18 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
स्टेयर्स राष्ट्रीय खेल के लिए जिले के 38 खिलाड़ियों का चयन

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 19 से 22 मई तक आयोजित होने वाली स्टेयर्स राष्ट्रीय खेल- 2025 के लिए जिले के 38 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। चयनित खिलाड़ी रोलर स्पीड स्केटिंग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन राज्यों से चयनित खिलाड़ी भाग लेने के लिए आ रहे हैं। गौतमबुद्ध नगर के 38 खिलाड़ी अंडर- 6 से लेकर अंडर- 19 तक बालक व बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से 20 मई को 300 और 500 मीटर दौड़ में अपना दम दिखाएंगे।

चयनित खिलाड़ियों में आहाना पंवार, रुद्रान पंवार, सान्वी सिंह, अयान सिंह, अवीरा गोस्वामी, विहान सिंह, अधिराज शर्मा, रिया सिंह, शिवांश श्रीवास्तव, शांभावी सिंह, श्रृष्टि सिंह, लावान्या कुकरेती, अराधिया राना, दक्ष चौधरी, गर्व भाटी, शान्वी मौर्या, भूमि रावल, वान्या नागर, समरजीत सिंह रावत, ईशान शुक्ला आदि शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने इस साल 1 से 2 फरवरी तक ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में आयोजित स्टेयर्स उत्तर प्रदेश रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लिया था,जिसमें शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वहीं अनुज रावल, गजेंद्र यादव, आदित्य तिवारी, विकास यादव, संजय कुमार, तन्मय दास और राजेश कुमार को जिला रोलर स्केटिंग टीम कोच के रूप में चुना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।