Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant and Ravindra Jadeja out Harbhajan Singh surprised everyone by selecting his team for the Champions Trophy

ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा बाहर…हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम चुनकर सबको चौंकाया

  • टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना स्क्वॉड चुना है। उन्होंने अपनी टीम में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को ना चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 05:52 AM
share Share
Follow Us on

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के लिए आईसीसी ने प्रोविजनल स्क्वॉड का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी तय की थी, मगर अभी तक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 में से चार टीमों ने स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है, जिसमें भारत भी शामिल है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी टीम के लिए बैठक 18-19 जनवरी के बीच होगी। ऐसे में क्रिकेट पंडित स्क्वॉड को लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपना स्क्वॉड चुना है। उन्होंने अपनी टीम में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को ना चुनकर हर किसी को हैरान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:कपिल देव को गोली मारने पहुंच गये थे योगराज, इस वजह से प्लान हुआ फेल

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुना जाना चाहिए। मुझे लगता है कि संजू को तरजीह दी जानी चाहिए क्योंकि वह साउथ अफ्रीका में खेल चुके हैं। ऋषभ ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा खेला था, लेकिन यह लंबा दौरा था, इसलिए अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।"

संजू सैमसन ने हाल ही में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर ऋषभ पंत की जगह पर खतरा पैदा कर दिया है, वहीं वनडे में पंत से आगे केएल राहुल हैं। रोहित शर्मा के T20I से संन्यास लेने के बाद संजू को पारी का आगाज करने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर शतक लगाकर अपनी क्लास दिखाई। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इसके बाद एक कैलेंडर ईयर में T20I में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें:वह हैरान थे कि...श्रेयस क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे? हरभजन कह गए बड़ी बात

इस बीच, हरभजन ने रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुनने की एक और बोल्ड प्रीडिक्शन की, जो पिछले कुछ सालों से भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। जडेजा, एक ऑलराउंडर जिन्होंने सालों तक हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, अब ऐसी स्थिति का सामना कर रहे हैं, जहां उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। अक्षर पटेल की हालिया फॉर्म को देखते हुए, इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों में से केवल एक ही दुबई जाने वाले विमान में हो सकता है।

उन्होंने कहा, "मैंने रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है। मुझे लगता है कि अक्षर उस भूमिका को पूरा करने के लिए तैयार हैं जो जडेजा ने इतने सालों तक निभाई है।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें