वह हैरान थे कि...श्रेयस क्या चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे? हरभजन कह गए बड़ी बात, 22 वर्षीय पर फुल कॉन्फिडेंस
- भारत ने अभी तक अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह मिलेगी? हरभजन ने श्रेयस को लेकर बड़ी बात कही है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत ने अभी तक अपने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की घोषणा नहीं की है। भारतीय स्क्वॉड में किस-किस को जगह मिलेगी, इसे लेकर अटकलों और चर्चा का बाजार गर्म है। क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे? भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन ने श्रेयस को लेकर बड़ी बात कही है। वह चाहते हैं कि श्रेयस को आगामी टूर्नामेंट में मौका मिलना चाहिए। उन्होंने साथ ही 22 वर्षीय तिलक वर्मा पर फुल कॉन्फिडेंस दिखाया है। वह तिलक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं।
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को होना चाहिए। अय्यर का वनडे वर्ल्ड कप बहुत जबर्दस्त गया था। उन्होंने बैक टू बैक सेंचुरी लगाई थीं। वह इतना जबर्दस्त खेलने के बावजूद गायब हो गए। क्या कारण थे? हमें पता नहीं। श्रेयस भी हैरान थे कि उनके साथ क्या हुआ? उम्मीद करता हूं, जिस तरह उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी की और प्रदर्शन किया तो उनकी वापसी होगी।'' बता दें कि श्रेयस ने वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 66.25 की बेहतरीन औसत से 530 रन बटोरे थे। हालांकि, अय्यर को 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लंबे समय के लिए बाहर कर दिया गया। उन्होंने पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे पर वापसी की लेकिन तीनों वनडे में फ्लॉप रहे।
हालांकि, श्रेयस हाल में घरेल क्रिकेट में छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं, जिसके बाद उनकी फिर से भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। भज्जी ने आगे कहा, ''तिलक वर्मा ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वहां क्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उन्होंने दमखम दिखाया। मैं तिलक को टीम में देखना चाहूंगा।'' तिलक ने साउथ अफ्रीका में चार टी20 मैचों में 280 रन जुटाए थे। उन्होंने लगातार दो मैचों में नाबाद शतकीय पारियां खेली थी। वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजे गए थे। तिलक ने अभी तक चार वनडे और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।