भारतीय गेंदबाजों को 300 नहीं, बल्कि ये टारगेट करना था डिफेंड, रवि बिश्नोई ने बताई अंदर की बात
- रवि बिश्नोई ने मैच के बाद बताया कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाजों को नया टारगेट दिया था। उन्होंने कहा कि हमें कप्तान ने 160-170 का टारगेट डिफेंड करने के लिए दिया था।
भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किया। भारत ने शनिवार को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर था। बांग्लादेश को जीत के लिए 298 रन बनाने थे लेकिन रवि बिश्नोई ने टीम की मानसिकता के बारे में बोलते हुए कहा कि कप्तान सूर्यकुमार ने पारी खत्म होने के बाद बताया कि हम 300 नहीं 170 डिफेंड कर रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम भारत द्वारा मिले 298 रनों के जवाब में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन देकर दो और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए। बांग्लादेश के लिए तौहीद ह्र्दय ने 42 गेंद में 63 और लिटन दास ने 25 गेंद में 42 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके।
रवि बिश्नोई ने कहा, ''जब हम गेंदबाजी के लिए आए, सूर्यकुमार यादव ने हमें बताया कि हम 160-170 डिफेंड करने जा रहे हैं, 300 नहीं। क्योंकि इससे हमें बाद के मैचों में मदद मिलेगी, जिसमें ऐसे स्कोर बनेंगे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी सतह थी लेकिन हमारी मानसिकता ऐसी ही थी।''
उन्होंने आगे कहा, ''ये नई पीढ़ी है और आप अंतर देख सकते हैं। 298 का टारगेट था, और देखिए हमने कैसे अटैक किया और उन्हें 170 के अंदर रोक दिया। सोच यही है कि जब आप शीर्ष पर हों, तो शीर्ष पर ही रहें। इस भारतीय टीम के साथ प्रबंधन ने हमें बताया है कि हर दिन एक नया दिन है। एक बार कल का मैच खत्म हो गया तो वह खत्म हो गया, हम उसके साथ नहीं रह सकते।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।