Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Parthiv Patel says Shakib Al Hasan and Mehidy Hasan Miraz will trouble india if they get assistance from the pitch

भारत के लिए खतरा होंगे शाकिब-मिराज? पार्थिव ने कहा- बल्लेबाज को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी

  • पार्थिव पटेल का मानना है कि अगर बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब-मिराज को पिच से मदद मिलती है तो वह भारत के लिए खतरा बन सकते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:34 PM
share Share

पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि बांग्लादेश की स्पिन जोड़ी शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज को भारतीय खिलाड़ियों को आउट करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम के बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ खराब बल्लेबाजी के लिए जमकर आलोचना हुई थी। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कोहली जैसे खिलाड़ियों को स्पिन खेलने में मुश्किल हुई थी।

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर स्पिनरों पर सबकी नजरें रहेंगी। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज भारत के लिए खतरा हो सकते हैं। हालांकि पार्थिव का मानना है कि अगर इस जोड़ी को पिच से मदद नहीं मिली तो इन स्पिनर्स को मुश्किल आएंगी।

 

ये भी पढ़े:भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार बांग्लादेश, शांतो ने बताई अंदर की बात

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा से कहा, ''भारतीय खिलाड़ियों के एक सीरीज को देखकर जज करना मुश्किल है। हां, इसमें कोई संदेह नहीं है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। लेकिन वो अलग फॉर्मेट था। सफेद गेंद के क्रिकेट में आप हमेशा रन बनाने के लिए देखते हो। शाकिब और मेहदी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।''

 

ये भी पढ़े:हार्दिक ने रेड बॉल से प्रैक्टिस कर सबको चौंकाया, 6 साल बाद करने वाले हैं वापसी?

उन्होंने आगे कहा, ''सभी क्वालिटी बल्लेबाज हैं और उन्होंने अच्छे स्पिनर्स के खिलाफ बेहतर किया है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। अगर पिच से मदद नहीं मिलती है तो मुझे नहीं लगता कि वे भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल पाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ मिली 2-0 की जीत में मेहदी हसन ने अहम भूमिका निभाई थी और वह दो मैच में 10 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शाकिब ने पांच विकेट लिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें