Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik pandya start bowling practice with red ball share Training session video Speculations of a Test Comeback

हार्दिक पांड्या ने रेड बॉल से प्रैक्टिस कर सबको चौंकाया, क्या 6 साल बाद करने वाले हैं वापसी?

  • ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है। लगातार चोटिल होने की वजह से उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से दूरी बना ली थी लेकिन हाल ही में वह रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए नजर आए, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद जगी है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 01:27 PM
share Share

भारतीय टीम के खिलाड़ी करीब एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर नजर आएंगे। भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी, इसके बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी आगामी सीरीज का हिस्सा हैं और चेन्नई में जमकर अभ्यास भी किया है। इस बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की एक सोशल मीडिया ने सबको चौंका दिया है। हार्दिक पांड्या ने प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर लग रहा है कि वह शायद एक बार फिर से टेस्ट में वापसी करने के रास्ते पर हैं।

हार्दिक पांड्या पिछले कुछ साल से चोट की वजह से टीम से बाहर रहे हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा वापसी करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है और नियमित स्क्वॉड का हिस्सा भी रहे हैं। लेकिन लगातार चोट के कारण उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप से खुद को अलग कर दिया था और सिर्फ सफेद गेंद के क्रिकेट पर फोकस कर रहे थे लेकिन वहां पर भी चोट ने उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं। गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का नया टी20 कप्तान बनाया है।

ये भी पढ़े:'बुमराह तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज', गंभीर ने बताई वजह

हार्दिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाल गेंद के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्हें नेट्स में ट्रेनिंग सेशन के दौरान बल्ले और गेंद से अभ्यास करते देखा गया। पांड्या की इस पोस्ट से फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि शायद वह दोबरा इस ऑलराउंडर को सफेद जर्सी में खेलते हुए देख सकेंगे। हार्दिक ने टेस्ट में एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 11 मैच में एक पांच विकेट हॉल के साथ 17 विकेट लिए हैं।

हार्दिक अगर वापसी करते हैं तो वह करीब 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करेंगे। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें