भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने के इरादे से आई है बांग्लादेश की टीम, शांतो ने बताई अंदर की बात
- बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि टीम में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी अनुभवी हैं और अब वह अपनी भावनाओं को हावी नहीं होने देते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में मिली जीत से टीम का मनोबल बढ़ा है और खिलाड़ियों को विश्वास है कि वह यहां अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाफ उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान को दो मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश के लिए भारत में खेलना आसान नहीं होगा लेकिन शांतो का मानना है की परिस्थितियों से खास अंतर पैदा नहीं होगा और खिलाड़ियों को विश्वास है कि यहां भी वह अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं। शांतो ने बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर पर पत्रकारों से कहा कि उनकी टीम पिछले कुछ वर्षों में परिपक्व हुई है और अब वह भावनाओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती।
कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कहा, ''पिछले 10-15 वर्षों में अधिकतर खिलाड़ी अनुभवी हो चुके हैं। अब वे अपनी भावनाओं पर काबू पाना सीख गए हैं। अब हम जीत या हार के बारे में नहीं बल्कि अपने खेल के बारे में सोचते हैं। हम प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं।''
उन्होंने कहा, ''हम यहां नई सीरीज खेलने के लिए आए हैं और हमारे खिलाड़ियों को विश्वास है कि हम अच्छी क्रिकेट खेल सकते हैं। हम परिणाम के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल प्रक्रिया का अनुसरण करने की कोशिश कर रहे हैं।''
बांग्लादेश और भारत के बीच पिछले कई सालों से एक दूसरे के प्रति प्रतिद्वंदिता रही है। बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ उसकी धरती पर दो टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करके यहां पहुंची है। शांतो ने बुधवार को मैच की पूर्व संध्या पर पर पत्रकारों से कहा, ''मेरा मानना है कि हमने पाकिस्तान में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली जिससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा है लेकिन अब वह अतीत की बात है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।