चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान का पलड़ा भारी, पूर्व क्रिकेटर ने भारत को चेताया; बुमराह को लेकर कही बड़ी बात
- मोहम्मद आमिर ने कहा कि अगर बुमराह नहीं होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। उनके बिना, भारतीय बॉलिंग अटैक अपनी ताकत के 40-50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और इन दोनों टीमों के बीच टक्कर 23 फरवरी को होगी। पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में यह दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। इस बार टीम इंडिया की नजरें पाकिस्तान से हिसाब चुकता करने पर होगी, मगर बुमराह की गैरमौजूदगी में उनके लिए यह काम कठिन होगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे, जिस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी मानना है कि पाकिस्तान का इस बार पलड़ा भारी रहेगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ग्रुप मीडिया इंटरेक्शन के दौरान मोहम्मद आमिर कहा, "पाकिस्तान ने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना और फिर साउथ अफ्रीका को हराना, यह उनकी ताकत को दर्शाता है, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। उनके हालिया प्रदर्शनों को देखते हुए, मुझे लगता है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा। हालांकि, बड़े टूर्नामेंटों में भारत हमेशा से मेरा पसंदीदा रहा है। लेकिन भारतीय टीम दबाव में है और हालिया हार के कारण कड़ी आलोचना का सामना कर रही है।"
जसप्रीत बुमराह को लेकर उन्होंने आगे कहा, "अगर बुमराह नहीं होते हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा। वह भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे हैं, जो आगे से टीम को लीड करते हैं। उनके बिना, भारतीय बॉलिंग अटैक अपनी ताकत के 40-50 प्रतिशत तक कम हो जाता है।"
चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलकर करेगा। वहीं टीम इंडिया 20 फरवरी को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान अभी तक नहीं किया है।
टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को है, जिसका वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।