Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Neeraj Chopra brand valuation with 330 cr rs is set to eclipse Hardik Pandya

330 Cr रुपये से ऊपर जाएगी नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू, हार्दिक पांड्या छूट जाएंगे पीछे

टीम इंडिया के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 330 करोड़ रुपये पार करने वाली है। इसके साथ ही वह टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से इस मामले में आगे निकल सकते हैं। भारत की ओर से नॉन-क्रिकेटर सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाले एथलीट नीरज चोपड़ा ही हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 10:04 AM
share Share

पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता था। नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद 330 करोड़ रुपये पार करने वाली है, अगर ऐसा होता है तो नीरज चोपड़ा ब्रांड वैल्यू के मामले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से आगे निकल सकते हैं। पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा और हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू लगभग बराबर थी, लेकिन पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की ब्रांड वैल्यू में फायदा मिलेगा। फाइनेंशियल एडवाइजरी क्रोल (Kroll) के मुताबिक नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू 330 करोड़ रुपये पार करने वाली है।

भारत में नॉन-क्रिकेटर स्पोर्ट्सपरसन में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू नीरज चोपड़ा की ही है। नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था और इसके बाद पेरिस ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल जीता। वहीं पेरिस ओलंपिक गेम्स में मनु भाकर ने शूटिंग में भारत की ओर से दो इवेंट में ब्रोन्ज मेडल जीते थे। मनु भाकर की ब्रांड वैल्यू भी पेरिस ओलंपिक गेम्स के बाद तेजी से बढ़ी है। रिपोर्ट की माने तो पेरिस ओलंपिक गेम्स से पहले भाकर की एंडॉर्समेंट फीस 25 लाख रुपये थी, जो अब 1 करोड़ पार कर गई है।

सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्स अप (Thums Up) के साथ मनु भाकर की डील 1.5 करोड़ रुपये में हुई है। आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ और एमडी नीरव तोमर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि पेरिस ओलंपिक के बाद से करीब 40 ब्रांड्स ने मनु भाकर को अप्रोच किया है। आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट मनु भाकर को मैनेज करती है। वहीं भारत की ओर से विनेश फोगाट ने भले ही मेडल नहीं जीता, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा हुआ है। पेरिस ओलंपिक से पहले विनेश फोगाट की भी एंडॉर्समेंट फीस 25 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 1 करोड़ रुपये हो गई है। विनेश फोगाट ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन फाइनल मैच के दिन वह 50 किग्रा कैटेगरी से 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिस्क्वॉलिफाई हो गई थीं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें