Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nathan Smith Takes Stunning Catch to dismiss Eshan Malinga in New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI Viral Cricket Video

स्मिथ ने पकड़ा खतरनाक कैच, बाउंड्री पर लगाई 'सुपरमैन' जैसी डाइव; VIDEO देख फटी रह जाएंगी आंखें

  • न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में एक खतरनाक कैच पकड़ा। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। न्यूजीलैंड ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 04:17 PM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान न्यूजीलैंड ने बुधवार को बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे में 113 रनों से विजयी परचम फहराया। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नाथन स्मिथ ने हैमिल्टन के मैदान पर एक खतरनाक कैच पकड़ा, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। उन्होंने बाउंड्री के नजदीक 'सुपरमैन' जैसी डाइव लगाई और श्रीलंकाई गेंदबाज एशन मलिंगा (4) को पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो देखकर आपकी भी आंखें फटी रह जाएंगी।

मलिंगा ने विलियम ओरूर्के द्वारा डाले गए 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया। हालांकि, बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले मलिंगा सही से बॉल कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद थर्ड मैन की दिशा में चली गई, जहां स्मिथ ने गजब की फुर्ती दिखाई। वह बाउंड्री पर दौड़ने के बाद चीते की तरह झपटे और कैच कंप्लीट कर लिया। कुछ पल के लिए उनकी पूरी बॉडी हवा में थी। स्मिथ के कैच की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, ''इसे कहते हैं समर्पण। कैच से आप मैच जीत सकते हैं और न्यूजीलैंड के प्लेयर्स को उड़ना आता है।''

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे स्मिथ-विलियमसन? PSL ड्राफ्ट में ये बड़े नाम शामिल

बता दें कि बारिश के कारण दूसरा वनडे 37 ओवर का कर दिया गया था। न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 255 रन बटोरे। ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (79) और मार्क चैपमैन (62) ने अर्धशतक जमाया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर महेश थीक्षाना ने चटकाए। उन्होंने साल 2025 की पहली हैट्रि​क ली। थीक्षाणा ने कप्तान मिचेल सैंटनर (20), नाथन स्मिथ (0) और मैट हनरी (1) को आउट कर हैट्रिक पूरी की। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सर्वाधिक 62 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें