Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith and Kane Williamson unlikely to feature in Pakistan Super League These big names included in PSL 2025 Draft

पाकिस्तान में नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन? PSL 2025 ड्राफ्ट में ये बड़े नाम शामिल

  • ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में खेलने पर संदेह है। पीएसएल ड्राफ्ट में डेविड वॉर्नर समेत कई बड़े नाम शामिल हैं।

Md.Akram भाषाTue, 7 Jan 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on

स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे विदेशी बल्लेबाजों का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के आगामी सत्र में शामिल होने की संभावना बेहद कम है जबकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस साल अप्रैल-मई में आयोजित होने वाली लीग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से मंजूरी का इंतजार है। पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि डेविड वॉर्नर, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स और मुस्तफिजूर रहमान जैसे दिग्गज 11 जनवरी को खिलाड़ियों के ड्राफ्ट के दौरान प्लैटिनम श्रेणी में शामिल होंगे।

लीग की सर्वोच्च स्तर की इस श्रेणी में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट, रिले मेरेडिथ और स्टीव स्मिथ (पुष्टि होने पर) के साथ-साथ इंग्लैंड के आदिल राशिद, गस एटकिंसन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, टॉम कुरेन और टॉम कोहलर-कैडमोर शामिल है। न्यूजीलैंड के फिन एलन, केन विलियमसन (पुष्टि होने पर) और मार्क चैपमैन भी प्लैटिनम श्रेणी का हिस्सा हैं। इस श्रेणी में श्रीलंका के चरिथ असालंका और वेस्टइंडीज के शाई होप भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:10 हजार रन से चूकने पर स्मिथ 'जंजीर से बंधे', छलक आया 'बहुत खतरनाक' वाला दर्द

पता चला है कि स्मिथ और विलियमसन ने पूर्व प्रतिबद्धताओं के कारण पीएसएल 2025 से हट गए है। पीएसएल का आयोजन पहली बार आईपीएल के साथ होगा और पीसीबी उन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के साथ करार करने की कोशिश कर रहा है जिन्हें आईपीएल नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें:ऐसे कौन बोल्ड होता है भाई! केन विलियमसन ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी

बांग्लादेश के शाकिब अल हसन गेंदबाजी पर प्रतिबंध के कारण लीग में केवल बल्लेबाज के रूप में ही भाग ले सकेंगे। प्लैटिनम श्रेणी के अन्य खिलाड़ियों में क्रिस लिन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, टिम साउदी, कुसल मेंडिस, डेविड विली, उस्मान ख्वाजा, जैक क्रॉली, जेसन रॉय, माइकल ब्रेसवेल और एलेक्स हेल्स शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी और कुछ अन्य विदेशी खिलाड़ियों को डायमंड और गोल्ड कैटेगरी में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें