Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Nasser Hussain and Michael Atherton Announced the next generation Fab 4 Yashasvi Jaiswal is the only Indian in the list

कोहली-रूट स्मिथ और विलियमसन के बाद कौन होंगे नेक्स्ट जनरेशन के फैब-4, दिग्गजों की लिस्ट में एक भारतीय

'फैब फोर' शब्द न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन क्रो ने 2010 के दशक की शुरुआत में दिया था, जब उन्होंने ऐसे नाम चुने थे, जिनके बारे में उन्हें लगता था कि वे अगले कुछ सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर छाए रहेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन ने नेक्स्ट जनरेशन के 'फैब फोर' बल्लेबाजों को चुना है, जिसमें भारत के यशस्वी जायसवाल और हैरी ब्रूक के अलावा कुछ प्लेयर शामिल हैं। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तानी के उभरते स्टार सैम अयूब को इस लिस्ट में रखा है, जबकि एथर्टन ने अपनी लिस्ट में दो उभरते बाएं हाथ के बल्लेबाज कामिंदू मेंडिस और रचिन रविंद्र को चुना है। 'फैब फोर' शब्द न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्टिन क्रो ने 2010 के दशक की शुरुआत में दिया था, जब उन्होंने ऐसे नाम चुने थे, जिनके बारे में उन्हें लगता था कि वे अगले कुछ सालों तक वर्ल्ड क्रिकेट पर छाए रहेंगे।

ये भी पढ़ें:मैंने नहीं मांगा था, भैया ने खुद मुझसे पूछा…आकाशदीप को कैसे मिला कोहली का बैट?

उन्होंने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को चुना। अब ये सभी खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, ऐसे में अगली पीढ़ी के 'फैब फोर' को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर बात करते हुए हुसैन ने जायसवाल और ब्रूक को चुनने के बाद कहा, "सैम अयूब को अभी चोट लगी है और यह निश्चित नहीं है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट होंगे या नहीं, लेकिन वह सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए टॉप ऑर्डर में एक डायनामिक खिलाड़ी हो सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:रोहित के क्लब में शामिल होंगे सूर्या, इंग्लैंड के खिलाफ मचाएंगे धमाल

हुसैन ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को अपने अंतिम चयन के रूप में चुना, इससे पहले एथरटन ने उन्हें बताया कि 31 साल हेड अपनी उम्र के कारण इसमें फिट नहीं बैठते हैं।

एथरटन ने श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र के साथ-साथ जायसवाल और ब्रूक को नए 'फैब फोर' के रूप में चुना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें