Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Najmul Shanto says after cleansweep against Pakistan the next series Vs India is very important for us

पाकिस्तान का क्लीनस्वीप कर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शंटो ने रोहित शर्मा को चेताया, बोले- भारत में भी…

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप कर लिया है और अब उनकी नजर भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर है, जो इसी महीने 19 सितंबर से शुरू होनी है। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शंटो ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चेताया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप कर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काफी कॉन्फिडेंस हासिल कर लिया है। 19 सितंबर से बांग्लादेश को भारत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो को उम्मीद है कि उनकी टीम पाकिस्तान की तरह इंडिया में भी दमदार प्रदर्शन करेगी। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से अपने नाम किया था और दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से जीत लिया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए दोनों मैच में पाकिस्तान ने क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में बांग्लादेश से बेकार प्रदर्शन किया और इसका असर सीरीज के रिजल्ट पर भी साफ नजर आया।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नजमुल ने कहा, ‘यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। सच में बहुत खुश हूं। हम यहां जीत की तलाश में थे, और इस बात से बहुत खुश हूं कि सबने अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाया। हमारे पेसर्स का वर्क एथिक्स शानदार था, और यही वजह है कि हमें ऐसा रिजल्ट मिला। हर कोई खुद से ईमानदार था और सबको जीत चाहिए थी। निगल के चलते जॉय नहीं खेल पाया और जिस तरह से शादमान ने अपने टेस्ट में बैटिंग की वह शानदार था। यहां तक कि इस टेस्ट मैच में जाकिर भी बढ़िया बैटिंग करता दिखा। उसने पॉजिटिव अप्रोच दिखाया और हमें इसका फायदा मिला।’

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर नजमुल ने कहा, ‘अगली सीरीज हमारे लिए बहुत ज्यादा अहम है और इस जीत से हमें बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला है। मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन को काफी ज्यादा अनुभव है, भारत में ये दोनों बहुत अहम होंगे। मेहंदी हसन मिराज ने जिस तरह से बॉलिंग की और पांच विकेट चटकाए, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था, उम्मीद करता हूं कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा करेगा। सभी ने बढ़िया प्रदर्शन किया, खासकर उन लोगों ने जिनको मौका नहीं मिल पा रहा था। चार खिलाड़ी जो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन जिस तरह से फील्ड पर टीम का साथ दे रहे थे, वह काफी ज्यादा इम्प्रेसिव था। उम्मीद करता हूं कि यह कल्चर आगे भी बना रहेगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें