Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai Indians may not retain Jasprit Bumrah Hardik pandya Surya and Rohit sharma together ahead IPL 2025 Mega Auction

मुंबई इंडियंस के पास हैं '18 करोड़' वाले 4 खिलाड़ी, IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कैसे सुलझेगी ये गुत्थी?

  • मुंबई इंडियंस के पास '18 करोड़ रुपये' में रिटेन होने वाले 4 खिलाड़ी हैं। IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले ये गुत्थी कैसे सुलझेगी? एक सवाल सभी के सामने है, क्योंकि शायद कोई भी मोटी रकम को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 Oct 2024 10:51 AM
share Share

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों को 31 अक्टूबर 2024 तक अपने रिटेंशन्स की जानकारी बीसीसीआई को देनी है। हर एक टीम ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को रिटेन और आरटीएम के जरिए अपने साथ जोड़ सकती है। इनमें ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं। अनकैप्ड को टीम 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है, जबकि कैप्ड प्लेयर्स के लिए टीम दो खिलाड़ियों को 18-18 करोड़, दो खिलाड़ियों को 14-14 करोड़ और एक खिलाड़ी को 11 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है। हालांकि, ये सैलरी कैप मुंबई इंडियंस के लिए गले की हड्डी बन गया है, क्योंकि उनके पास चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 18 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में फिट बैठते हैं। इसके अलावा कुछ और कैप्ड प्लेयर हैं, जिन्हें टीम बनाए रखना चाहेगी, जबकि कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स भी हैं, जो रिटेंशन के दावेदार नजर आते हैं।

मुंबई इंडियंस सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है, जबकि दो अन्य खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा 14-14 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। हालांकि, मौजूदा टीम को देखें तो मुंबई इंडियंस के पास चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लिस्ट ए क्रिकेटर हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है। इनमें से एक भी नाम ऐसा नहीं है, जो 18 करोड़ रुपये का हकदार नहीं है। इस वक्त मेगा ऑक्शन को देखते हुए इनमें से कोई भी खिलाड़ी इसके लिए शायद ही तैयार हो कि वह 14 या 11 करोड़ ले सकता है, क्योंकि अन्य टीमें भी रेस में हैं, जो मेगा ऑक्शन से उनको पिक कर सकती है।

 

ये भी पढ़ें:सेंट लूसिया किंग्स बनी CPL चैंपियन, इस बार नहीं चला 45 साल के कप्तान का जादू

सबसे पहले तो मुंबई इंडियंस को इस दुविधा से निकलना होगा कि कैसे इन चारों को रिटेन किया जाए। अगर इन चारों को 18-18 और 14-14 करोड़ में रिटेन करने में एमआई सफल होती है तो फिर ईशान किशन और तिलक वर्मा भी हैं, जो रिटेन किए जाने के दावेदार हैं। इसके अलावा कुछ अनकैप्ड प्लेयर भी हैं। ऐसे में शायद मुंबई इंडियंस को बुमराह, सूर्या, पांड्या और रोहित में से किसी एक को रिलीज करना पड़ सकता है। अगर मुंबई ने 5 कैप्ड और एक अनकैप्ड प्लेयर को रिटेन किया तो फिर मेगा ऑक्शन के लिए पर्स में सिर्फ 41 करोड़ रुपये बचेंगे। मुंबई ने 6 खिलाड़ी (4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड) रिटेन किए तो उनको पास 48 करोड़ रुपये ऑक्शन के लिए बचेंगे। अगर MI अपना आधे से ज्यादा पैसा अगर रिटेंशन में खर्च कर देती है तो फिर मेगा ऑक्शन में टीम सबसे कम रकम के साथ बैठेगी।

क्यों है 18 करोड़ के लिए लड़ाई है?

जसप्रीत बुमराह 18 करोड़ रुपये हासिल करने वाले खिलाड़ियों की रेस में सबसे ऊपर हैं। अगर मुंबई उनको 18 करोड़ में रिटेन नहीं करती है तो ये इस गेंदबाज की काबिलियत की तौहीन होगी। हालांकि, अगर वे ऑक्शन में आते हैं तो 25 करोड़ भी हासिल कर सकते हैं। ऐसे में मुंबई उनको तो कम से कम 18 करोड़ रुपये देगी ही।

हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स का साथ छोड़ा था और वे अपनी शर्तों पर मुंबई इंडियंस के साथ फिर से जुड़े थे। ऐसे में वे 18 करोड़ वाले ब्रैकेट से दूर नहीं जाना चाहेंगे।

सूर्यकुमार यादव भी 18 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं, क्योंकि वे इस समय टी20 टीम के कप्तान हैं और टी20 फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन पिछले कई सालों से किसी भी क्रिकेटर से बेहतर रहा है। वह भी इस रकम को पाने के हकदार हैं।

रोहित शर्मा भी 18 करोड़ वाले प्लेयर हैं। भले ही पिछले सीजन में उनसे कप्तानी छीन ली गई थी और वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं, लेकिन वे किस किस्म के खिलाड़ी हैं और कप्तान हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। अगर एमआई उनको रिलीज करती है तो उनको खरीदने वालों की लाइन लग जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें