Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Saint Lucia Kings are the champions of CPL 2024 won the first title in Caribbean Premier League beat Guyana

सेंट लूसिया किंग्स बनी CPL 2024 चैंपियन, पहली बार जीती ट्रॉफी; इस बार नहीं चला 45 साल के कप्तान का जादू

  • सेंट लूसिया किंग्स CPL 2024 चैंपियन बनी है। फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को सेंट लूसिया की टीम ने हराया और पहली बार ट्रॉफी जीती है। इस बार 45 साल के कप्तान इमरान ताहिर का जादू नहीं चला। पिछले बार उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 09:20 AM
share Share
Follow Us on

कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार 6 अक्टूबर को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में गयाना अमेजन वॉरियर्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच खेला गया। इस खिताबी मैच में सेंट लूसिया किंग्स को जीत मिली और टीम पहली बार सीपीएल की चैंपियन बनी। फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी वाली सेंट लूसिया किंग्स ने इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयाना की टीम को 6 विकेट हराया। इस बार 45 साल के कप्तान इमरान ताहिर का जादू नहीं चला, जिन्होंने 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रचा था और वे सबसे उम्रदराज कप्तान टी20 लीग जीतने वाले बने थे।

इस मैच की बात करें तो सेंट लूसिया के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर गयाना अमेजन वॉरियर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। गयाना की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। टीम के लगभग हर खिलाड़ी को शुरुआत मिली, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। रहमनुल्लाह गुरबाज (0) को छोड़ दें तो जिसने भी एक भी गेंद का सामना किया, उसने कम से कम दहाई का आंकड़ा जरूर पार किया। हालांकि, टॉप स्कोरर ड्वान प्रिटोरियस रहे, जिन्होंने 25 रन बनाए। 22 रन शाई होप के बल्ले से निकले। सेंट लूसिया की ओर से 3 विकेट नूर अहमद ने चटकाए, जबकि एक-एक सफलता टीम के बाकी पांच खिलाड़ियों को मिली।

ये भी पढ़ें:अब ये PAK क्रिकेटर करने जा रहा है भारतीय लड़की से निकाह, सगाई की तस्वीरें वायरल

सेंट लूसिया की टीम 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम को सधी शुरुआत मिली। हालांकि, 51 रन पर बाद में चार विकेट गिर गए थे, लेकिन आरोन जोंस और रोस्टन चेज ने 88 रनों की अटूट साझेदारी की और मैच को 19वें ओवर की पहली गेंद पर समाप्त कर दिया। आरोन जोंस 48 रन बनाकर और रोस्टन चेज 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान डुप्लेसिस ने 21 रन की पारी खेली। गयान के लिए एक-एक विकेट चार गेंदबाजों को मिला। इमरान ताहिर फाइनल में विकेट के लिए तरसते नजर आए। हालांकि, वे किफायती साबित हुए, लेकिन टीम को जीत इस बार नहीं दिला पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें