Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़most runs in t20i babar azam on verge of breaking virat kohli and rohit sharma record

जल्द ही टूटेगा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का भी कीर्तिमान

  • बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 40 रन बनाने में कामयाब होते हैं, तो वह रोहित को पीछे छोड़ ये उपलब्धि हासिल करेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on
जल्द ही टूटेगा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बाबर आजम के निशाने पर विराट कोहली का भी कीर्तिमान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास मंगलवार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के काफी करीब हैं। वह भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोडेंगे, जिनके नाम ये वर्ल्ड रिकॉर्ड है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर बाबर आजम 40 रन बना लेते हैं तो वह रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे।

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली पांच टी20 पारियों में वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। हालांकि अफ्रीका के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे। बाबर आजम की नजरें विराट कोहली के भी एक रिकॉर्ड पर होंगी। दोनों बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में 39-39 अर्धशतक लगाए हैं। अगर बाबर आगामी सीरीज में एक और अर्धशतक लगा लेते हैं तो वह कोहली को इस लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें:नन्ही फैन से मिलकर ऋषभ पंत का बन गया दिन, लुका-छिपी खेलते नजर आए; देखिए

वहीं बाबर आजम एक अनचाहे रिकॉर्ड लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। अगर वह बिना रन बनाए आउट होते हैं तो वह कोहली के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने टी20 मैच खेला था, जहां उन्होंने 28 गेंद में 41 रन बनाए। उन्होंने मई में अर्धशतकीय पारी खेली थी। बाबर ने आयरलैंड के खिलाफ 45 गेंद में 72 रन बनाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें