Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan could take over white ball captain after Babar Azam steps down

बाबर आजम के 'जिगरी' मोहम्मद रिजवान को मिल सकती है पाक टीम की कप्तानी, जल्द होने वाली है मीटिंग

  • बाबर आजम ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ दी है और उनके स्थान पर मोहम्मद रिजवान को यह पद सौंपें जाने की संभावना है। बाबर अपने दूसरे कार्यकाल में उम्मीद पर खरे नहीं उतरे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:53 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार को एक साल में दूसरी बार पाकिस्तान के सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह काम का दबाव कम करने और बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ये फैसला ले रहे हैं। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद अब पाकिस्तान को व्हाइट बॉल टीम के लिए नए कप्तान की तलाश है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम में उनके काफी करीबी माने जाने वाले मोहम्मद रिजवान बाबर की जगह ले सकते हैं।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान उनकी जगह ले सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी टीम चयन के लिए रिजवान के साथ बैठक करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार बाबर आजम को शीर्ष अधिकारियों द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया था, क्योंकि सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन चाहते थे कि 29 वर्षीय खिलाड़ी टीम का नेतृत्व करें।

बाबर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी लंबी पोस्ट में बाबर ने लिखा कि मैं आप लोगों के साथ एक खबर साझा करने जा रहा हूं। मैने पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैंने पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस संबंध में सूचित कर दिया था। उन्होंने लिखा टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ दूं और अपनी खेल भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।

उन्होंने कहा कि कप्तानी एक अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन इसने काम का बोझ भी बढ़ा दिया है। मैं अपने प्रदर्शन को प्राथमिकता देना चाहता हूँ, अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूँ और अपने परिवार के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिलती है। उन्होंने कहा पद छोड़ने से मुझे आगे बढ़ने में स्पष्टता मिलेगी और मैं अपने खेल और व्यक्तिगत विकास पर अधिक ऊर्जा केंद्रित कर पाऊंगा।

ये भी पढ़ें:ICC Ranking: बुमराह फिर बने नंबर-1 टेस्ट बॉलर, कोहली की टॉप-10 में वापसी

बाबर को टी-20 और एकदिवसीय टीमों का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन दूसरे कार्यकाल में उन्हें वनडे कप्तानी करने का मौका नहीं मिला। पाकिस्तान को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए पाकिस्तान को नए कप्तान की तलाश करनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें