Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Rankings Jasprit Bumrah Becomes number one Test bowler Virat Kohli returns to top 10 Yashasvi Reaches third

ICC Test Rankings: बुमराह फिर बने नंबर-1 टेस्ट बॉलर, कोहली की टॉप-10 में वापसी; यशस्वी की भी मौज

  • Latest ICC Test Rankings: भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर वन टेस्ट बॉलर बन गए हैं। विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हो गई है। यशस्वी जायसवाल को दो स्थान का फायदा हुआ।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 02:42 PM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह फिर से नंबर वन टेस्ट बॉलर बन गए हैं। उनके फिलहाल 870 अंक हैं। उन्होंने एक स्थान ऊपर चढ़ते ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ दिया। वह 869 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और 11-11 विकेट चटकाए। बुमराह ने कानपुर टेस्ट में 6 और अश्विन ने 5 शिकार किए। अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने पहल मैच में 6 विकेट लेने के अलावा शतक जमाया था। 

बांग्लादेश के मेहदी हसन (चार पायदान ऊपर 18वें स्थान पर) और अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन (पांच पायदान ऊपर 28वें स्थान पर) ने अपनी रैंकिंग में सुधार किया है। श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या (801) ने अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की। वह संयुक्त रूप से नौवें नंबर पर हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड पर कब्जा जमाया।

यह भी पढ़ें- क्या यशस्वी जायसवाल बनेंगे 2024 के 'टेस्ट किंग', जो रूट को पछाड़ना टेढ़ी खीर

वहीं, बल्लेबाजों की सूची में भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हो गई है। कोहली ने छह स्थान की छलांग लगाई है। वह 724 अंकों के साथ छठे पायदान पर हैं। उन्होंने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 47 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन बनाए थे। वह चेन्नई टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टॉप-10 से बाहर हो गए थे। युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (792) को भी मौज आ गई। वह दो स्थान ऊपर चढ़कर यशस्वी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

यशस्वी ने कानपुर में प्लेयर द ऑफ मैच बने थे। उन्होंने दोनों पारियों में दो अर्धशतक लगाया। यशस्वी ने बांग्लादेश सीरीज में कुल 189 रन बटोरे। शीर्ष पर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (899) काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (820) पायदान पर हैं। कप्तान रोहित शर्मा (693) को पांच पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वह 15वें नंबर पर खिसक गए हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित बांग्लादेश के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 42 रन ही जुटा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें