Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Matthew Short set to miss Champions Trophy 2025 semi final for Australia Jake Fraser McGurk may open with Travis Head

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल से पहले झटका, ये ओपनर हो सकता है नॉकआउट मैच से बाहर

  • ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल के लिए अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना पड़ सकता है, क्योंकि मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ चोट लगी, जिसके कारण वह नॉकआउट मैच से बाहर हो सकते हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल से पहले झटका, ये ओपनर हो सकता है नॉकआउट मैच से बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करना पड़ेगा, जिसमें ट्रैविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम को ओपनर को चोट लगी है और ऐसे में वह सेमीफाइनल के लिए शायद उपलब्ध नहीं होगा। ये ओपनर मैथ्यू शॉर्ट हैं, जो बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आए थे। मैच के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि वे पूरी तरह फिट नहीं हैं। यही वजह है कि ट्रैविस हेड के साथ एक नया ओपनर नजर आ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए अपने शीर्ष क्रम में बदलाव करना पड़ सकता है। मैथ्यू शॉर्ट को अफगानिस्तान के खिलाफ क्वाड इंजरी का सामना करना पड़ा। ऐसे में उनकी जगह ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत युवा ओपनर जैक फ्रेजर मैकगर्क करते नजर आ सकते हैं। शॉर्ट को अफगानिस्तान की पारी के अंत में चोट लगी थी। हालांकि, उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ पारी की शुरुआत की थी, लेकिन विकेटों के बीच संघर्ष करते नजर आए थे। ऐसे में उन्होंने ज्यादातर बाउंड्री लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सिर्फ 15 गेंदों में 20 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:आपकी सैलरी भी इंडिया से आती है...इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटरों पर भड़के गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "मुझे लगता है कि वह संघर्ष कर रहा होगा। मुझे लगता है कि हमने आज रात देखा कि वह बहुत अच्छी तरह से चल नहीं पा रहा था। मुझे लगता है कि मैचों के बीच का समय कम है और शायद उस हिसाब से वह बहुत जल्दी ठीक होने वाला नहीं है।" ऐसे में जैक फ्रेजर मैकगर्क उनके लिए लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट हैं। हालांकि, एरोन हार्डी भी बेंच पर हैं। इस पर स्मिथ ने कहा, "हमारे पास कुछ लोग हैं, जिन्हें आने पर हम उनकी जगह भर सकेंगे।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें