India vs Australia सेमीफाइनल मैच में कौन होगा अंपायर और रेफरी? ICC ने किया ऐलान
- आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले नॉकआउट मैच में कौन अंपायर होगा और कौन मैच रेफरी होगा? ये जान लीजिए

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के दोनों सेमीफाइनल मैचों के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने जानकारी दे दी है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस नॉकआउट मैच में कौन अंपायर होगा और कौन मैच रेफरी होगा। इसके अलावा दूसरे सेमीफाइनल को लेकर भी मैच ऑफिशियल्स की जानकारी आईसीसी ने दे दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज यानी मंगलवार 4 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर से आयोजित होने वाले इस मैच में मैदानी अंपायर क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे, जबकि एंडी पाइक्रॉफ्ट को मैच रेफरी की जिम्मेदारी संभालनी होगी। थर्ड अंपायर यानी टीवी अंपायर की जिम्मेदारी इस मुकाबले के लिए माइकल गॉफ को सौंपी गई है।
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया पहले सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स
फील्ड अंपायर: क्रिस गैफनी और रिचर्ड इलिंगवर्थ
तीसरा अंपायर: माइकल गॉफ
चौथा अंपायर: एड्रियन होल्डस्टॉक
मैच रेफरी: एंडी पाइक्रॉफ्ट
अंपायर कोच: स्टुअर्ट कमिंग्स
वहीं, अगर बात साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल मैच की करें तो इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने कुमार धर्मसेना पॉल रीफेल को फील्ड अंपायर के तौर पर चुना है। इस मुकाबले में तीसरी नजर अंपायर के तौर पर जोएल विल्सन रखने वाले हैं। श्रीलंका के रंजन मदुगले इस मुकाबले में मैच रेफरी होंगे। ये मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बुधवार 5 मार्च को खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें लाहौर पहुंच चुकी हैं। ये मुकाबला भी दोपहर को ही शुरू होगा।
साउथ अफ्रीका वर्सेस न्यूजीलैंड दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैच ऑफिशियल्स
फील्ड अंपायर: कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल
तीसरा अंपायर: जोएल विल्सन
चौथा अंपायर: अहसान रजा
मैच रेफरी: रंजन मदुगले
अंपायर कोच: कार्ल हर्टर