Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lalchand Rajput Says Virat Kohli Hits Century Now up to Rohit Sharma team India is ruthless should win Champions Trophy

विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा करें ये काम...लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम को क्यों कहा 'निर्मम'

  • लालचंद राजपूत ने विराट कोहली की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट के बाद अब रोहित शर्मा से सेंचुरी की दरकार है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा करें ये काम...लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम को क्यों कहा 'निर्मम'

पिछले कुछ अरसे से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर महफिल लूट ली। भारत ने दुबई में एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा। भारत के पूर्व बल्लेबाज और कोच लालचंद राजपूत ने विराट की शान में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विराट के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा से सेंचुरी की दरकार है। उन्होंने भारतीय टीम को 'निर्मम' करार देते हुए कहा कि उसे चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए। भारत ने साल 2007 में राजपूत के कोच रहते हुए पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

'विराट कोहली बड़े मैच के खिलाड़ी'

राजपूत ने पीटीआई से कहा, ''विराट शतक लगा चुके हैं और अब भारत का हर विभाग मजबूत हो चुका है। अब केवल रोहित से बड़े शतक की दरकार है। विराट ने शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी क्लास दिखाई। हम हमेशा किंग कोहली के बारे में बात करते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने फिर से साबित कर दिया। बड़ा मैच, बड़े मैच का टेम्पारामेंट, वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं।" राजपूत ने कहा, ''भारतीय टीम के इरादे स्पष्ट है। वह अपनी विरोधी टीम को चारों खाने चित करना चाहती है। हमने हमेशा से देखा है कि भारत बड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करता है।''

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, कोहली ने छीनी पोंटिंग की गद्दी
ये भी पढ़ें:ICC टूर्नामेंट में किसने अपने देश के लिए कितने शतक ठोके? रोहित सुपर से भी ऊपर

'भारतीय टीम निर्मम नजर आ रही'

राजपूत ने से कहा, ''भारतीय टीम निर्मम नजर आ रही है। वह हर मैच में दबदबा बना कर जीत हासिल करना चाहती है। वह विरोधी टीम को मैच में वापसी करने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। यही सही रवैया है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उससे मुझे लगता है कि उसे आसानी से चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी चाहिए।'' बता दें कि भारत को आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलना है। भारत 4 मैच को सेमीफाइनल में उतरेगा। भारत ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें