'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल आठ शतक लगाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सात जबकि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक ठोका। रोहित आईसीसी टूर्नामेंट में ना सिर्फ भारत की ओर से बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले प्लेयर हैं।
पूर्व दिग्गज बल्लेबजा क्रिस गेल ने आईसीसी टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के लिए सात सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में तीन जबकि वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप में दो-दो शतक शतक बनाए।
आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा शतक 6 कुमार संगाकारा ने ठोके हैं। पूर्व विकेटकीकपर-बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने वनडे वर्ल्ड कप में पांच और चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक मारा है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक शतक रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ने लगाए हैं। दोनों ने 6-6 बार पर यह कमाल किया। वॉर्नर ने सभी शतक वनडे वर्ल्ड कप में मारे हैं। वहीं, पोटिंग ने वनडे वर्ल्ड कप में 5 और चैंपियंस ट्रॉफी में एक सेंचुरी बनाई।
सईद अनवर ने पाकिस्तान की ओर से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पांच सेंचुरी जड़ी हैं। पूर्व बल्लेबाज ने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में दो बार सैकड़ा बनाया।
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने साउथ अफ्रीका के लिए पांच शतक लगाए। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में दो और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन सेंचुरी मारीं।
युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने आईसीसी टूर्नाामेंट में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक चार शतक लगाने का कारनामा किया है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक ठोका है।
धाकड़ बल्लेबाज जो रूट ने इंग्लैंड की ओर से आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार सैकड़ा बनाया।
ऑलराउंडर महमूदुल्लाह ने बांंग्लादेश के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में चार शतक जड़े हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में तीन और चैंपियंस ट्रॉफी में एक सेंचुरी लगाई।
इब्राहीम जादरान ने आईसीसी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए एकमात्र शतक जड़ा है। उन्होंने यह कारनामा 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंजाम दिया था।