Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kuldeep Yadav visited MCG and clicked photos with Shane Warne Statue

कुलदीप अब भी वॉर्न के बारे में सोचकर हो जाते हैं इमोशनल, MCG पहुंचे उनसे मिलने!

शेन वॉर्न के साथ कुलदीप यादव का कनेक्शन काफी खास था। कुलदीप जब फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर गए, तो इस दौरान उन्होंने एमसीजी के बाहर लगे शेन वॉर्न के स्टैच्यू के साथ फोटो क्लिक करवाई और उनको लेकर कुछ अहम बातें भी कहीं।

Namita Shukla Fri, 23 Aug 2024 04:15 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का अभी तक का क्रिकेटिंग करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है। कुलदीप यादव क्रिकेट से मिले ब्रेक के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड गए, जहां शेन वॉर्न की याद में एक बड़ा सा उनका बॉलिंग एक्शन वाला स्टैच्यू बना है। कुलदीप ने शेन वॉर्न के स्टैच्यू के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। कुलदीप ने इसके अलावा बताया कि जब दो साल पहले शेन वॉर्न का निधन हुआ था, तो उन्हें ऐसा लगा था कि उनके परिवार से कोई चला गया। कुलदीप पहले भी कह चुके हैं कि उनका शेन वॉर्न के साथ एक खास रिश्ता रहा है।

कुलदीप अपनी फैमिली के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रिप पर गए हैं और इस दौरान उन्होंने एमसीजी का दौरा किया। कुलदीप ने स्टेडियम के बाहर वॉर्न के स्टैच्यू के साथ फोटो खिंचवाई। कुलदीप ने कहा, ‘शेन वॉर्न मेरे आदर्श थे और मेरा उनके साथ बहुत गहरा रिश्ता था। जब भी मैं वॉर्न के बारे में सोचता हूं तो मैं इमोशनल हो जाता हूं। ऐसा लगता है जैसे मैंने अपने परिवार से किसी को खो दिया है।’

उन्होंने हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर के साथ अपने कनेक्शन के बारे में बहुत खुलकर बात नहीं की। वॉर्न का 2022 में थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे कुलदीप की यह यात्रा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कुछ महीने पहले हो रही है।

उन्होंने कहा, ‘मैं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इंतजार कर रहा हूं और हम इस साल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शानदार क्रिकेट कॉम्पटीशन की उम्मीद कर रहे हैं।’ कुलदीप ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) मुख्यालय का भी दौरा किया और सीईओ निक हॉकले से ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट फैन्स का भी हमेशा टीम का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

कुलदीप ने कहा, ‘दुनिया भर के भारतीय क्रिकेट फैन्स हमेशा टीम का समर्थन करते हैं और मुझे विश्वास है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी  खासकर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए बड़ी संख्या में यहां आएंगे।’ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें