बेटे अंगद पर बने मीम्स तो भड़क उठीं संजना गणेशन, जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को खूब सुनाया
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बुरी तरह से भड़क उठी हैं। संजना ने अपने बेटे अंगद के ऊपर बने मीम्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन बुरी तरह से भड़क उठी हैं। संजना ने अपने बेटे अंगद के ऊपर बने मीम्स को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। बता दें कि रविवार को बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। मैच के दौरान बुमराह की पत्नी संजना गणेशन और उनका बेटा अंगद भी मैदान में मौजूद थे। सोशल मीडिया पर अंगद के रिएक्शंस को लेकर ढेरों मीम्स शेयर हुए हैं। संजना गणेशन की नाराजगी इसी बात को लेकर है। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में चोट से वापसी कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम स्टोरी में उतारा गुस्सा
पेशे से ब्रॉडकास्टर संजना गणेशन ने इसको लेकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी लिखी है। संजना ने लिखा है कि हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। उन्होंने लिखा है कि पैरेंट्स के तौर पर हम अपने बेटे को सोशल मीडिया से दूर रखने की कोशिश करते हैं। संजना ने लिखा है कि इंटरनेट बहुत ही खतरनाक जगह है। हम अपने बेटे को कैमरों से भरे स्टेडियम में ले जाने से बचते हैं। लेकिन समझने की कोशिश कीजिए कि हम वहां पर बुमराह को सपोर्ट करने के लिए गए थे। इसके अलावा हमें इस बात में कोई इंट्रेस्ट नहीं है कि हमारा बेटा इंटरनेशन सेंसेशन बन जाए या नेशनल न्यूज में छा जाए।
ट्रोल्स पर निशाना
अपनी इस स्टोरी में संजना ने ट्रोल्स के ऊपर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि तीन सेकंड के फुटेज से यह अनुमान लगाने की कोशिश न करें कि अंगद की समस्या क्या है या उसकी पर्सनैलिटी कैसी है। गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब मीम्स बने थे। इसमें जसप्रीत और संजना के बेटे अंगद को निशाना बनाया गया था। इन पोस्ट्स में अंगद की फोटो लगाकर लोगों ने लिखा था कि अंगद अपने पिता के प्रदर्शन से खुश नहीं है। वह शायद चाहता था कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह पांच विकेट हासिल करें।