Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan in Trouble as India A at centre of ball change controversy against Australia A Match

ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, ईशान किशन और अंपायर की बीच हुई तीखी बहस

  • ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया में नई कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए हैं। उन्होंने अंपायर के बॉल बदलने के फैसले को 'Stupid' बताया। ये खुद अंपायर ने कहा है और इसके लिए उन्होंने कहा कि आपकी रिपोर्ट होगी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 08:56 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मैके में पहला अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला गया। मैच के आखिरी दिन की सुबह इंडिया ए और खासकर टीम के विकेटकीपर ईशान किशन मुश्किलें में आ गए। इंडिया ए पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है। इस मैच के आखिरी दिन की सुबह बॉल चेंज कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली। इसमें ईशान किशन आगे आए और वे अंपायर से उलझ गए। यहां तक कि अंपायर के गेंद चेंज करने के फैसले को बेवकूफी भरा बताया। अंपायर को यह कहते हुए सुना गया कि खरोंच के कारण गेंद को बदल दिया गया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो को मुताबिक, दिन की पहली गेंद से पहले भारतीय खिलाड़ियों के एक ग्रुप और अंपायर शॉन क्रेग के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें विकेटकीपर ईशान किशन ने गेंद बदलने के फैसले को "बेवकूफी भरा" करार देते हुए खुद को मुश्किल में पाया। फॉक्स क्रिकेट पर स्टंप माइक्रोफोन द्वारा रिकॉर्ड किए गए ऑडियो में गेंद को क्यों बदला गया, यह बताते हुए क्रेग ने कहा: "इस पर खरोंच हैं, हम गेंद बदलते हैं...अब और चर्चा नहीं, चलो खेलते हैं।" किशन ने जवाब दिया: "तो हम इस गेंद से खेलने जा रहे हैं...यह बहुत ही बेवकूफी भरा फैसला है।"

ये भी पढ़ें:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसे करनी चाहिए ओपनिंग? पोंटिंग ने बताया नाम

क्रेग ने जवाब दिया: "माफ कीजिए, असहमति के लिए आपके खिलाफ रिपोर्ट होगे। यह अनुचित व्यवहार है। आपके कार्यों के कारण हमने गेंद बदली।" हालांकि, उल्लेखनीय रूप से, ऑस्ट्रेलिया ए को पांच पेनल्टी रन नहीं दिए गए, जैसा कि नियम 41.3.4 में कहा गया है, जब अंपायर मानते हैं कि गेंद को "अनुचित तरीके से बदला गया है।" हालांकि, सवाल यही है कि जब इसका कोई प्रमाण नहीं था तो फिर गेंद को इस तरह से बदला क्यों गया।

नियमों के मुताबिक, "यदि अंपायरों को लगता है कि गेंद की स्थिति में किसी भी टीम के सदस्य या सदस्यों द्वारा अनुचित तरीके से बदलाव किया गया है, तो उन्हें विरोधी पक्ष के कप्तान से पूछना चाहिए कि क्या वह गेंद को बदलना चाहेंगे। यदि आवश्यक हो, तो बल्लेबाजी करने वाले पक्ष के मामले में, विकेट पर मौजूद बल्लेबाज अपने कप्तान की जगह ले सकते हैं।

"41.3.4.1 - यदि रिप्लेसमेंट बॉल का अनुरोध किया जाता है, तो अंपायर ऐसी गेंद का चयन करेंगे और उसे तुरंत उपयोग में लाएंगे, जो उल्लंघन से ठीक पहले की पिछली गेंद के बराबर घिसी हुई होगी। वहीं, 41.3.4.2 नियम के मुताबिक, चाहे रिप्लेसमेंट गेंद का उपयोग करने के लिए चुना गया हो या नहीं, गेंदबाजी छोर का अंपायर सामने वाली टीम को 5 पेनल्टी रन देगा; यदि उचित हो, तो विकेट पर बल्लेबाज और फील्डिंग साइड के कप्तान को सूचित करेगा कि आपके ऐक्शन के कारण गेंद बदल दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें