समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर नहीं हैं पदाधिकारी
श्रीबंशीधर नगर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक जंगीपुर गांव में हुई। जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने अधिकारियों की लापरवाही की आलोचना की। बैठक में पार्टी के 11वें जिला सम्मेलन की तैयारी पर...

श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमिटी की बैठक जंगीपुर गांव में शुक्रवार को बंशी उरांव के आवास पर जिला कमिटी सदस्य नौरंगी पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कई जनसमस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। जिला सचिव रामेश्वर प्रसाद अकेला ने कहा कि जन समस्याओं के समाधान के प्रति अधिकारी व जनप्रतिनिधि गंभीर नही हैं। उन्होंने कहा कि विगत दो मई को जिले के उपायुक्त व 3 मई को स्थानीय विधायक से मिलकर मांग पत्र देते हुए कई जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया गया था। उसके बाद भी आज तक उन समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया।
भीषण गर्मी में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिये खराब पड़े चापानल व जलमीनार की मरम्मत भी नहीं कराया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर ऊंटारी में पार्टी का 11वां जिला सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति व्यक्त किया। सम्मेलन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन का स्थल व तिथि बाद में तय किया जायेगा। बैठक में राज्य परिषद सदस्य गणेश सिंह, भानुप्रताप जंगली, रामनाथ उरांव, गोपाल यादव, विद्या पासवान, राजकुमार भुइयां, बंशी उरांव, मानमती देवी सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।