Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsDiabetes Patients in Rudauali Face Medication Shortage as Metformin Supply Runs Out
सीएचसी-पीएचसी पर मेटमॉर्फिन का अकाल, मरीज परेशान
Ayodhya News - रुदौली की तहसील के सभी सीएचसी-पीएचसी में डायबिटीज के मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। मेटमॉर्फिन टैबलेट की कमी के कारण मरीज बिना दवा लौट रहे हैं। पिछले एक महीने से मरीजों को दवा नहीं मिल रही है, और...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 17 May 2025 03:02 AM

मवई। तहसील रुदौली के सभी सीएचसी- पीएचसी में इन दिनों डायबिटीज के मरीजों को उपचार नही मिल पा रहा है, क्योंकि शुगर की दवा मेटमॉर्फिन टैबलेट पिछले काफी दिनों से खत्म हो गई है। मधुमेह के रोगी आए दिन सीएचसी पीएचसी से बिना दवा के वापस हो रहे हैं। तहसील रुदौली में तीन सीएचसी व करीब सात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। इन केंद्रों पर करीब एक माह से शुगर के मरीजों को बिना दवा के वापस जाना पड़ रहा है। अस्पतालों से बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय पर जो दवाएं थी एक्सपायर हो चुकी है। सीएचसी मवई अधीक्षक डा. संतोष सिंह ने बताया कि जल्द ही दवाएं उपलब्ध हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।