IPL 2025 Kagiso Rabada expressed regret On this Decision Gujarat Titans director of cricket Vikram Solanki Gives Good IPL 2025: कगिसो रबाडा को इस फैसले पर पछतावा, मिल गया तगड़ा सबक; गुजरात टाइटंस ने दी गुड न्यूज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Kagiso Rabada expressed regret On this Decision Gujarat Titans director of cricket Vikram Solanki Gives Good

IPL 2025: कगिसो रबाडा को इस फैसले पर पछतावा, मिल गया तगड़ा सबक; गुजरात टाइटंस ने दी गुड न्यूज

गुजरात टाइटंस ने कगिसो रबाडा को लेकर गुड न्यूज दी है। वह आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं। रबाडा को प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करने का पछतावा है। वह डोप टेस्ट में फेल हो गए थे, जिससे उन्हें तगड़ा सबका मिला है।

भाषा Mon, 5 May 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: कगिसो रबाडा को इस फैसले पर पछतावा, मिल गया तगड़ा सबक; गुजरात टाइटंस ने दी गुड न्यूज

गुजरात टाइटंस (जीटी) के कागिसो रबाडा एक महीने के निलंबन के बाद आईपीएल 2025 में वापसी के लिए तैयार हैं और फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज के मनोरंजन के लिए प्रतिबंधित दवा के उपयोग से संबंधित सभी प्रक्रियाओं का ‘अक्षरशः पालन’ किया जा रहा है। इस साल जनवरी में एसए20 टूर्नामेंट में एमआई केपटाउन के लिए खेलते समय मनोरंजन के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवा के उपयोग के लिए रबाडा को एक महीने के लिए निलंबित किया गया था। उन्हें एक अप्रैल को परीक्षण में विफल होने के बारे में सूचित किया गया था और दो दिन बाद टाइटन्स ने घोषणा की कि रबाडा ‘व्यक्तिगत कारणों’ से स्वदेश लौट गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ड्रगरहित खेल संस्थान (एसएआईडीएस) ने सोमवार को कहा कि रबाडा ने ‘मादक पदार्थ दुरुपयोग उपचार कार्यक्रम’ पूरा कर लिया है जिससे वह आईपीएल में भाग लेने के लिए उपलब्ध हो गए हैं। सोलंकी ने वानखेड़े स्टेडियम में टाइटंस के ट्रेनिंग सत्र के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘जहां तक कल के मैच का सवाल है, तथ्य यह है कि पिछले एक महीने में लिए गए सभी निर्णयों और जो कुछ भी हुआ है उसे देखते हुए, वह अब उपलब्ध है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कागिसो ने अपने फैसले में त्रुटि पर खेद व्यक्त किया है लेकिन वह अपने पसंदीदा खेल को फिर से खेलने के लिए बहुत उत्सुक है। वह इससे सबक लेगा और हम उसे अभ्यास में वापस लाने के लिए उत्सुक हैं।’’

ये भी पढ़ें:यह कोई निजी मामला नहीं...रबाडा के डोप टेस्ट पर ‘पर्देदारी’ से भड़के टिम पेन

सोलंकी ने कहा कि इस मामले में संबंधित पक्षों द्वारा सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया था क्योंकि 29 वर्षीय रबाडा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेनिंग की। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का सवाल है, इस मामले में शामिल सभी लोगों, कागिसो से लेकर उनके प्रतिनिधियों तक, सभी ने इस मामले में जरूरी चीजों का अक्षरशः पालन किया है।’’

ये भी पढ़ें:कभी-कभी बहुत…मैच के दौरान अंपायर से हुई तीखी बहस पर खुलकर बोले शुभमन गिल

सोलंकी ने कहा, ‘‘हमने कागिसो से जुड़ी भावनाओं का भी ख्याल रखने की कोशिश की। वह अब वापस आ गया है, 30 दिन के लिए निलंबन की अवधि पूरी कर चुका है और अब हम यही चाहते हैं कि वह वापस आकर वही करे जो उसे पसंद है और वह करे जिसकी हम सराहना करते हैं और वह है क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना।’’ सोलंकी ने माना कि ऐसे मामले ध्यान भटकाने वाले हो सकते हैं लेकिन उन्होंने कहा कि रबाडा चाहते हैं कि टीम अपना ध्यान क्रिकेट पर लगाए रखे जबकि वह व्यक्तिगत आधार पर मामले से निपटें।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |