राशन कार्डों के सत्यापन में देरी पर डीएम नाराज
Kushinagar News - कुशीनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने राशन कार्डों के सत्यापन की समीक्षा की। अधिकारियों से बातचीत के बाद, सत्यापन रिपोर्ट की कमी पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह का अंतिम मौका देते हुए अगली बैठक 23...

कुशीनगर। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने राशन कार्डों के सत्यापन की समीक्षा की। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि सत्यापन में लगे सभी अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता हुई है, कुछ स्थानों पर कार्य प्रारम्भ भी हो गया है, लेकिन सत्यापन आख्या कहीं से भी प्राप्त नहीं हुई है। इस पर डीएम ने नाराजगी जतायी और कहा कि यह स्थिति अत्यन्त ही आपत्तिजनक व दिये गये निर्देशों का उल्लंघन है। डीएम ने सत्यापन में लगे अधिकारियों को एक सप्ताह का अंतिम मौका देते हुए अगली बैठक में सत्यापन रिपोर्ट के साथ तलब किया है। अगली बैठक 23 मई को तय है।
पूर्व की बैठक में जिले के अन्त्योदय राशनकार्डों का सत्यापन कार्य 15 दिनों में पूरा करने के लिये सभी बीडीओ व ईओ को निर्देशित किया गया था। समय सीमा पूरी होने पर कहीं से सत्यापन पूरा नहीं होने की रिपोर्ट चिंताजनक है। डीएम ने कहा कि अन्त्योदय राशनकार्ड का सत्यापन न होने और राशनकार्ड निरस्त न होने के कारण अधिकांश अपात्र व्यक्तियों द्वारा अनुचित लाभ लिया जा रहा है, जो शासन की मंशा के विपरीत है। इसके साथ ही अधिकांश अन्त्योदय के पात्र व्यक्ति अभी भी अन्त्योदय राशनकार्ड से वंचित हैं। डीएम ने सभी बीडीओ व ईओ को को पुनः निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र अन्तर्गत प्रचलित अन्त्योदय राशनकार्डों का सत्यापन पत्र एक सप्ताह के अंदर पूरा कराना सुनिश्चित करें तथा अगली समीक्षा बैठक 23 मई को होगी। उसमें सत्यापन आख्या के साथ सभी संबंधित अधिकारी प्रतिभाग करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।