Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shubman Gill on the Heated Debate with umpires during GT vs SRH IPL match sometimes there are so many emotions involved

GT vs SRH मैच में अंपायर से हुई तीखी बहस पर खुलकर बोले शुभमन गिल, कभी-कभी बहुत…

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा कि मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी -कभी बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं क्योंकि आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
GT vs SRH मैच में अंपायर से हुई तीखी बहस पर खुलकर बोले शुभमन गिल, कभी-कभी बहुत…

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल अंपायरों के फैसलों से ज्यादा खुश नजर नहीं आए। पहले बैटिंग करते हुए उन्हें विवादित फैसले का शिकार होना पड़ा जब 76 के निजी स्कोर पर थर्ड अंपायर ने उन्हें रन आउट दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से गिल इस सीजन के अपने पहले शतक से चूक गए। वहीं इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग के दौरान अभिषेक शर्मा के खिलाफ थर्डर अंपायर के फैसले को लेकर भी नाराज नजर आए और अंपायरों से बहस करते दिखे। गिल को आमतौर पर इतना गुस्सा नहीं करते, हालाकि मैच के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है।

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, “मेरे और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई, कभी -कभी बहुत सारी भावनाएं शामिल होती हैं क्योंकि आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं, कुछ भावनाएं होने के लिए बाध्य हैं।”

ये भी पढ़ें:गिल-बटलर नहीं…GT vs SRH मैच में ये खिलाड़ी बना हीरो; 2 विकेट लेकर पलटा मुकाबला

गुजरात टाइटंस ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रनों से धूल चटाई। इस जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान बोले, “निश्चित रूप से यह योजना नहीं थी कि (20 ओवरों में सिर्फ 22 डॉट बॉल खेलने पर)। एकमात्र बातचीत यह थी कि हम उस खेल को खेलने की कोशिश करें जो हम अब तक खेल रहे हैं। काली मिट्टी की पिच छक्कों को हिट करना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं साईं और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड को टिक करने के तरीके पर हमें समझ है।"

ये भी पढ़ें:MI के साथ टॉप-2 में GT, RCB को दोहरा झटका; SRH बाहर होने की कगार पर

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने कभी वह बातचीत की है जहां हम में से एक को वहां होना है। हम सभी रन के लिए उत्सुक और भूखे हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा है। फील्डिंग एक ऐसी चीज थी जिसके बारे में हम हर खेल से पहले बात करते हैं, हम अब तक औसत रहे हैं लेकिन आज जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया है उससे खुश है। जब आप इन मैदानों पर बचाव कर रहे होते हैं, तो हर कोई चुना जाता है, विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, GT vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें