Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमNajmul Shanto thinks Shakib al Hasan can handle Pakistan pace attack

पाकिस्तान पेसर्स से निपटने के लिए बांग्लादेश के पास है ये हथियार, कप्तान शंटो ने बताया नाम

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शंटो को लगता है कि पाकिस्तान की पेस बैटरी का सामना करने के लिए उनके पास शाकिब उल हसन जैसा अनुभवी खिलाड़ी है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 06:10 PM
share Share

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में बुधवार को जब मैदान पर उतरेगी तो उसे तेज गेंदबाजों की चुनौती से निपटने के लिए अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से खास प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पूर्व कप्तान शाकिब दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में शुमार हैं जो बाएं हाथ के बैटर हैं और गेंदबाजी से अपने दम पर टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं। पाकिस्तान ने प्लेइंग XI का ऐलान पहले ही कर दिया था। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर यह टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में नजमुल शंटो ने शाकिब की जमकर तारीफ की।

नजमुल हसन शंटो ने कहा, ‘वह (शाकिब) काफी लंबे समय से खेल रहे हैं। उन्हें अपना रोल के बारे में पता है।’ उन्होंने कहा, ‘वह जानते हैं कि खुद को कैसे तैयार करना है, इसलिए मैं उनके पॉलिटिकल करियर के बारे में नहीं सोच रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि वह इस सीरीज में कुछ खास करेंगे। वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर है और ईमानदारी से कहूं तो हम सभी उनके साथ एक क्रिकेटर की तरह ही व्यवहार करते हैं।’ बांग्लादेश में पॉलिटिकल उथल-पुथल के दौरान शाकिब कनाडा में टी20 लीग में खेल रहे थे।

देश में अशांति के कारण टीम की तैयारियों में बाधा आई और बांग्लादेश लाहौर में तीन दिनों की एक्स्ट्रा प्रैक्टिस के लिए निर्धारित समय से चार दिन पहले ही पाकिस्तान पहुंच गया था। सीरीज के दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेले जाएंगे। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है, जिसकी पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान छठे जबकि बांग्लादेश आठवें नंबर पर है। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार है। टीम ने दोनों देशों के बीच खेले गये 13 में से 12 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है। 2015 में खुलना में खेला गया टेस्ट ड्रॉ रहा था।

शंटो ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की अगुवाई वाले पाकिस्तान के चार तेज गेंदबाजों वाले आक्रमण के खिलाफ टीम को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेग। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने चार साल पहले इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ पारी और 44 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में शाहीन ने हैट्रिक विकेट चटकाए थे, जिसमें शंटो भी शामिल थे। शंटो ने कहा, ‘हमारे पास अच्छी और बैलेंस्ड टीम है और हमें विश्वास है कि हम इस बार कुछ खास करने में सफल रहेंगे।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें