2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने ने वाले टॉप-5 भारतीय? कोहली हैं फिसड्डी; टॉप-5 बॉलर में एक चौंकाने वाला नाम
- विराट कोहली 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय प्लेयर्स की लिस्ट में फिसड्डी हैं। यशस्वी जायसवाल शीर्ष पर काबिज हैं। टॉप-5 गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर मौजूद हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन अंत वैसा नहीं रहा। भारत को इस साल अपने आखिरी मैच में हार का मुंह देख पड़ा। भारत ने हाल ही में मेलबर्न में ऑस्ट्र्रेलिया के हाथों चौथा टेस्ट 184 रनों से गंवाया। कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए 2024 यागदार रहा तो कुछ उम्मीदों के मुताबिक छाप नहीं छोड़ सके। चलिए, आपको बताते हैं कि 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय प्लेयर कौन हैं? तीन बल्लेबाजों ने एक हजार रन का आंकड़ा छुआ। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टॉप-5 में फिसड्डी हैं।
भारत के लिए 2024 में सबसे अधिक रन युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बनाए। उन्होंने 23 मैचों में 52.08 की औसत से 1771 रन जोड़े। वह 15 टेस्ट और 7 टी20 इंटरेशनल मैचों में मैदान पर उतरे। उन्होंने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 39.63 की औसत से 1189 रन जुटाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 28 मैचों में 31.18 की औसत से 1154 रन जोड़े। रोहित का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 20 मुकाबलों में 32.16 की औसत से 804 रन बटोरे।
कोहली पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 2024 में 23 इंटरनेशनल मैचों में 21.83 की औसत से 655 रन बनाए। कोहली भी न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में धमाल मचाने में नाकाम रहे। उन्होंने पर्थ में शतक जरूर लगाया लेकिन निरंतरता की कमी है। दूसरी ओर, 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने इस साल ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट हासिल किए। धाकड़ पेसर ने 21 मैचों में 86 शिकार किए। उन्होंने 13 टेस्ट और T20I खेले।
बुमराह ने टेस्ट में 71 विकेट लिए, जो 2024 में रेड-बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हैं। वह जारी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 30 विकेट निकाल चुके हैं। बुमराह के बाद 2024 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय प्लेयर रविंद्र जडेजा हैं। ऑलराउंडर जडेजा ने 20 मैचों में 49 विकेट चटकाए। दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 11 मैचों में 47 शिकार किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 19 मैचों में 40 विकेट हासिल किए। पांचवें नंबर पर चौंकाने वाला नाम है। युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भी 19 मैचों में 40 शिकार किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।