Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़indian players will get 1.05 crores in addition to his contracted amount in ipl announces Jay shah

जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, IPL का पूरा सीजन खेलने वोल क्रिकेटर्स को मिलेंगे 1.05 करोड़ रुपये

  • जय शाह ने शनिवार को आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगले सीजन से खिलाड़ियों को पूरे मैच खेलने पर अपनी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को बताया है कि सभी फ्रेंचाइजी मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। उन्होंने कहा है कि अगले सीजन से क्रिकेटर्स को हर मुकाबले के लिए कॉन्ट्रैक्ट के अलावा अलग से मैच फीस के रूप में 7.5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर कोई खिलाड़ी एक फ्रेंचाइजी के लिए पूरा सीजन खेलता है तो उसे अनुंबध के अलावा 1.05 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी अलग से देगी।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा, ''आईपीएल में निरंतरता और बेहतरीन प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति मैच 7.5 लाख रुपये की मैच फीस देने के लिए रोमांचित हैं! एक सीजन में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को अपनी अनुबंधित राशि के अलावा 1.05 करोड़ रुपये मिलेंगे। हर फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है।''

 

 

बीसीसीआई के इस निर्णय को उन अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिये अहम माना जा रहा है जिन्हे बेस प्राइज पर खरीदा जाता है और वे अन्य अनुबंधित खिलाड़ियों की तुलना में एक सीजन में बहुत ही कम पैसा कमा पाते हैं। इस फैसले का यह भी मतलब है कि आगामी सीजन के लिए टीमों के पर्स (पास रहने वाली रकम) अमाउंट में भी इजाफा कर सकता है। बीसीसीआई जल्द ही आगामी आईपीएल 2025 नीलामी और रिटेंशन पॉलिसी के लिए नियम की घोषणा भी करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें