Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Cricket Team Player s performance in Champions Trophy 2025 team effort works for Rohit Sharma and Company

Champions Trophy 2025 में ऐसा था भारत के 12 सूरमाओं का प्रदर्शन, जिन्होंने दुनिया से मनवाया लोहा

  • टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इसलिए जीती, क्योंकि टीम के हर एक खिलाड़ी ने योगदान दिया। पांच मैचों में चार खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। दो बार विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 March 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
Champions Trophy 2025 में ऐसा था भारत के 12 सूरमाओं का प्रदर्शन, जिन्होंने दुनिया से मनवाया लोहा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया को शानदार जीत मिली। न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने अपना सातवां आईसीसी खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में भारत के किस-किस खिलाड़ी ने कैसा-कैसा प्रदर्शन किया, उसके बारे में आप जान लीजिए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर थे, जबकि सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने निकाले। भारतीय टीम ने खिताब इसलिए जीता, क्योंकि ये एक टीम एफर्ट था। हर कोई खिलाड़ी किसी ना किसी मैच में आगे आया और टीम को जीत दिलाई। पांच मैचों में चार अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने। दो बार विराट कोहली, जबकि एक-एक बार रोहित शर्मा, शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

1. रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 180 रन बनाए और एक कैच पकड़ा। हालांकि, फाइनल में उनकी 76 रनों की पारी सबसे ज्यादा अहम रही और वे ट्रॉफी टीम को दिलाने में सफल रहे। कप्तान ने कई मैचों में तेज गति से रन बनाकर अच्छी शुरुआत भारत को दिलाई। फाइनल में वे प्लेयर ऑफ द मैच थे।

2. शुभमन गिल

शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत शतक के साथ की थी, लेकिन अगले कुछ मैचों में उन्होंने ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन फिर भी वे 188 रन पांच मैचों में बनाने में सफल रहे। 2 कैच भी उन्होंने इस टूर्नामेंट में पकड़े। पहले मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच थे।

3. विराट कोहली

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी की। वे एक शतक के साथ कुल 218 रन बनाने में सफल रहे, जबकि 7 कैच और एक रन आउट भी विराट कोहली ने कराया। इस तरह वे भी भारत की जीत में अहम योगदान देने में सफल रहे। दो मैचों में उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

ये भी पढ़ें:न्यूजीलैंड की T20 टीम का ऐलान, IPL की वजह से नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम

4. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 243 रन बनाए और वे टॉप परफॉर्मर रहे। दो कैच भी उन्होंने पकड़े और टीम को हर उस मैच में मुश्किलों से उबारा, जिसमें भारत परेशानी में था। नंबर चार पर उनकी पारियां लगभग हर मैच में अहम रहीं।

5. केएल राहुल

केएल राहुल ने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि बल्ले से नॉकआउट मैचों में उन्होंने दमदार खेल दिखाया। वे 140 रन इस टूर्नामेंट में बनाने में सफल रहे, लेकिन हर मैच में उनकी पारी अहम रही। पांच कैच एक स्टंपिंग और एक रन आउट में भी केएल राहुल का योगदान रहा।

6. अक्षर पटेल

जब-जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले से योगदान दिया। वे नंबर पांच या इससे नीचे खेलकर 109 रन बनाने में सफल हुए और पांच विकेट भी उन्होंने निकाले। इसके साथ-साथ दो रन आउट और दो कैच भी उन्होंने पकड़े।

7. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या को ऐसे ही सीमित ओवरों की क्रिकेट में क्लच प्लेयर नहीं कहा जाता। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साबित कर दिया के वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। 99 रन और 4 विकेट उनको इस टूर्नामेंट में मिले, जबकि दो कैच भी उन्होंने पकड़े। उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग और पेस बॉलिंग भारत के बहुत काम आई।

ये भी पढ़ें:भारत को ट्रॉफी देते समय क्यों मौजूद नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने बताया कारण

8. रविंद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 विकेट निकाले थे और कुल 27 रन बनाए थे। इसके अलावा फील्ड पर उन्होंने अहम योगदान दिया था। हालांकि, एक ही कैच उन्होंने पकड़ा था, लेकिन कई बार उन्होंने अच्छी फील्डिंग से रन रोके थे।

9. कुलदीप यादव

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव वैसे तो पूरे टूर्नामेंट में फीके रहे थे और उनको कुल 7 विकेट मिले। हालांकि, फाइनल में उन्होंने जो दो विकेट निकाले, उससे साबित हो गया था कि वे वाकई में कमाल गेंदबाज हैं। उन्होंने एक कैच भी इस टूर्नामेंट में पकड़ा था।

10. मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी को नया मिस्टर आईसीसी बॉलर कहा जाता है और उन्होंने इसे फिर से साबित किया, क्योंकि उनको 9 विकेट पांच मैचों में मिले और एक कैच भी उन्होंने पकड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ उनको पांच विकेट मिले थे। फाइनल में उन्होंने एक सफलता हासिल की थी।

11. वरुण चक्रवर्ती

हर्षित राणा की जगह एक और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को रोहित शर्मा ने खिलाया और उन्होंने 9 विकेट तीन मैचों में निकाले। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट उनको मिले थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 विकेट और फाइनल में भी उनको दो विकेट मिले। न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में वे प्लेयर ऑफ द मैच थे।

12. हर्षित राणा

हर्षित राणा की बात करें तो उनको दो मैच ही इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला। वे बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट निकालने में सफल हुए थे। कुल चार विकेट उनको इस टूर्नामेंट में मिले।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें