दूसरा टी20: मंधाना की फिफ्टी पर भारी मैथ्यूज की पारी, वेस्टइंडीज ने भारत को 9 विकेट से हराया; सीरीज में की बराबरी
- INDW vs WIW 2nd T20I Highlights: इंडिया वर्सेस वेस्टइंडीज महिला टी20 सीरीज बराबरी पर पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में 9 विकेट से जीत दर्ज की।
INDW vs WIW 2nd T20I Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच 9 विकेट से गंवा दिया। वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। भारत ने दूसरे मैच में 160 रनों का टारगेट दिया, जिसे वेस्टइंडीज ने 15.4 ओवर ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से चेज कर लिया। स्मृति मंधाना (62) की फिफ्टी पर वेस्टइंडीज की कप्तान हैली मैथ्यूज (नाबाद 85) की पारी भारी पड़ी। निर्णायक मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।
मैथ्यूज, कियाना और कैंपबेल का चला बल्ला
लक्ष्य का पीछा करते हुए कियाना जोसेफ और कप्तान हैली मैथ्यूज ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई। रेणुका सिंह ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए लेकिन फिर वेस्टइंडीज की ओपनर ने अपने हाथ खोले। जोसेफ ने तितास साधु द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में 18 रन बटोरे। वहीं, रेणुजा ने तीसरे ओवर में 15 रन खर्च किए। मैथ्यूज ने दो चौके लगाए और जोसेफ ने छक्का ठोका। वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 60 रन बोटरे। साइमा ठाकोर ने सातवें ओवर में जोसेफ के रूप में भारत को एकमात्र पहली सफलता दिलाई। जोसेफ ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 2 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने मैथ्यूज के साथ पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इसके बाद, मैथ्यूज ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने 47 गेंदों में 17 चौकों के दम पर नाबाद 85 रन बनाए। उन्होंने शेमाइन कैंपबेल (26 गेंदों में नाबाद 29, चार चौके) के संग दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की अटूट साझेदारी की।
ऐसा रहा भारत की पारी का हाल
इससे पहले, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन जुटाए टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने खराब शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज उमा छेत्री सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठीं। उनके बल्ले से 6 गेंदों में चार निकले। छेत्री को ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड किया। भारत का दूसरा विकेट जेमिमा रोड्रिग्स के रूप में गिरा। पहले टी20 में अर्धशतक ठोकने वाली जेमिमा बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। जेमिमा ने 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। उन्हें हैली मैथ्यूज ने छठे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। जेमिमा ने स्मृति मंधाना के साथ दूसरे विकेट के लिए 29 रन की पार्टनरशिप की।
स्मृति मंधाना ने ठोका 29वां अर्धशतक
राघवी बिष्ट का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 8 गेंदों में केवल 5 रन जोड़े। उन्हें अफी फ्लेचर ने नौवें ओवर की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। भारत का चौथा विकेट मंधाना के तौर पर गिरा। उन्हें मैथ्यूज ने 14वें ओवर में फ्लेचर को कैच कराया। मंधाना ने 41 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के के दम पर 62 रन की पारी खेली। उन्होंने 37 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की। यह उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 29वां पचासा है।
ऋचा घोष ने भी शादनार बल्लेबाजी की
मंधाना ने दीप्ति शर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। दीप्ति 15वें ओवर में रनआउट हुईं। उन्होंने 15 गेंदों में दो चौकों के जरिए 17 रन बटोरे। फ्लेचर ने 16वें ओवर में जीवन सजना (2) को एलबीडब्ल्यू किया। भारत ने 113 रन पर 7 विकेट खो दिए, जिसके बाद ऋचा घोष ने शादनार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाए। उन्होंने 6 चौके मारे। ऋचा को डॉटिन ने 19वें ओवर में पवेलियन भेजा। चिनेल हेनरी ने 20ेवें ओवर में राधा यादव (7) और साइमा साइमा ठाकोर (6) का शिकार किया।
दूसरे टी20 में नहीं खेलीं हरमनप्रीत
वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। नेरिसा क्राफ्टन ने डेब्यू किा। वहीं, भारत ने एक बदलाव किया। नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर अनफिट होने के कारण नहीं खेलीं। उनकी जगह राघवी बिष्ट को मौका मिला। भारत की कमान उपकप्तान स्मृति मंधाना ने संभाली। भारत ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 49 रनों से धूल चटाई थी।
भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: हैली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, नेरिसा क्राफ्टन, शबिका गजनबी, ज़ैदा जेम्स, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, अश्मिनी मुनिसर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।