Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India win set the tone for us says Sophie Devine after winning Womens T20 World Cup 2024

न्यूजीलैंड के T20 World Cup 2024 जीतने में है 'इंडिया' का हाथ, कप्तान सोफी डिवाइन ने बताई ये बात

  • न्यूजीलैंड के T20 World Cup 2024 जीतने में 'इंडिया' का हाथ है। ये बात कीवी टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने बताई है और कहा है कि इंडिया के मैच ने ही उनके लिए टोन सेट की, क्योंकि टीम लगातार 10 मैच हारकर यहां पहुंची थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 08:49 AM
share Share
Follow Us on

ICC Women's T20 World Cup 2024 से पहले किसी ने भी न्यूजीलैंड की टीम को खिताबी दावेदार नहीं माना होगा, क्योंकि टीम टूर्नामेंट से पहले लगातार 10 मुकाबले हार चुकी थी। इसके अलावा 2023 के टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की महिला टीम नॉकआउट स्टेज में भी नहीं पहुंची थी। इन परिदृश्यों को देखते हुए कोई भी न्यूजीलैंड को चैंपियन के रूप में नहीं देख रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार खिताबी जीत हासिल की। इस खिताबी जीत को लेकर न्यूजीलैंड की क्रिकेटर सोफी डिवाइन ने कहा है कि टीम इंडिया ने उनके लिए टोन सेट की।

दरअसल, न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाफ था। टीम इंडिया को फेवरिट माना जा रहा था, क्योंकि टीम पिछले कुछ आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रही थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड का जो पिछला रिकॉर्ड था, उसकी वजह से भी भारतीय टीम पसंदीदा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने ग्रुप स्टेज के पहले ही मैच में भारत को 58 रनों से पटखनी दी। इसके बाद भारत ने दो मुकाबले जीते, लेकिन उनको ऑस्ट्रेलिया से हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पहले मैच को ही सोफी डिवाइन ने अपनी टीम के लिए टर्निंग पॉइंट बताया है।

ये भी पढ़ें:WT20 WC का खिताब जीतकर NZ हुआ मालामाल, भारत पर भी करोड़ों की बौछार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए सोफी डिवाइन ने कहा, "किसी एक पल या एक गेम को चिन्हित करना वाकई मुश्किल है। हालांकि, शायद सबसे हाल ही में भारत के साथ खेला गया मैच है। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप के बाद से यह शायद हमारी सबसे कंप्लीट परफॉर्मेंस थी और सब कुछ एक साथ आया और, जैसा कि मैंने कहा, इसने इस समूह में विश्वास और आत्मविश्वास दिखाया और इसे एक साथ रखा और यह जाना कि हम यह कर सकते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे लिए बहुत बड़ा पल था और आज रात यहां आने के हमारे सफर में इसने हमारी मदद की। इसे ठीक से बताना मुश्किल है, क्योंकि इसमें बहुत कुछ शामिल है। मेरा मतलब है कि हर कोई मैचों के बारे में सोचता है, लेकिन यह पर्दे के पीछे होने वाला काम है जिसे बहुत से लोग नहीं देख पाते, लेकिन हां, मुझे लगता है कि अगर आप प्रदर्शनों की बात कर रहे हैं, तो भारत के उस मैच ने शायद हमारे लिए लय तय कर दी।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें