Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup Prize Money Distribution After SA vs NZ final Here All You Need To Know

WT20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर न्यूजीलैंड हुआ मालामाल, भारत पर भी ICC ने की करोड़ों की बौछार

  • ICC Womens T20 World Cup Prize Money- वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने छप्पड़ फाड़ 21 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं भारत पर भी पैसों की बौछार हुई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 07:14 AM
share Share
Follow Us on

ICC Womens T20 World Cup Prize Money- न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। 2009 और 2010 के फाइनल में हार झेलने के बाद कीवी टीम ने जरूर राहत की सांस ली होगी। न्यूजीलैंड का यह पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब है, वहीं वह वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कुल चौथी टीम बनी है। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद आईसीसी ने उन पर पैसों की बौछार की। कीवी टीम ने टूर्नामेंट जीतने के साथ 21 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई की। वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की भी चांदी हुई।

ये भी पढ़ें:NZ की प्लेयर ने फाइनल में किया कमाल, ये 2 अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास

आईसीसी ने इस बार वुमेंस क्रिकेट की प्राइज मनी में इजाफा करते हुए उसे मेंस क्रिकेट के बराबर किया था। वहीं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के लिए भी एक प्राइज मनी तय की थी। बता दें, 2024 वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कुल 79.58 लाख डॉलर की प्राइज मनी का ऐलान किया था, जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 66.89 करोड़ रुपए बैठता है।

आईसीसी ने यह पहले ही तय कर दिया था कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कोई भी टीम खाली हाथ घर नहीं लौटेगी। आईसीसी ने सभी टीमों के लिए टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए 1,12,500 डॉलर की प्राइज मनी रखी थी जो तकरीबन 94.56 लाख रुपए बनती है।

ये भी पढ़ें:इमर्जिंग एशिया कप में AFG बना नंबर-1, जानें किस नंबर पर है भारत?

इसके अलावा ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर हर टीम को 31,154 डॉलर यानी 26.18 लाख रुपए मिले। वहीं ग्रुप में तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के लिए 2.70 लाख डॉलर तो पांचवे नंबर पर रही टीमों को 1.35 लाख डॉलर का ईनाम रखा गया था।

आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप प्राइज मनी

इस हिसाब से न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में कुल 21.14 करोड़ रुपए की कमाई की। खिताब जीतने पर उन्हें 19.42 करोड़ रुपए मिले, वहीं ग्रुप स्टेज में उन्होंने तीन मैच जीते (78.54 लाख), इसके अलावा टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए उन्हें 94.56 लाख मिले।

वहीं उप-विजेता रही साउथ अफ्रीका की टीम की 11.56 करोड़ रुपए की कमाई हुई। भारत सेमीफाइनल में तो अपनी जगह नहीं बना पाई, मगर उनके खाते में 3.74 करोड़ रुपए आए।

रैंकिंगटीमप्राइज मनी रुपए में (करोड़)
विजेतान्यूजीलैंड21.4
उप-विजेतासाउथ अफ्रीका11.56
सेमीफाइनलिस्टऑस्ट्रेलिया7.66
सेमीफाइनलिस्टवेस्टइंडीज7.4
ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदानइंग्लैंड4
ग्रुप स्टेज में तीसरा पायदानभारत3.74
ग्रुप स्टेज में चौथा पायदानपाकिस्तान3.47
ग्रुप स्टेज में चौथा पायदानबांग्लादेश3.47
ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदानश्रीलंका 2.08
ग्रुप स्टेज में पांचवा पायदानस्कॉटलैंड2.08

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें