Hindi NewscricketIndia vs Prime Ministers XI Warm up Match Live score update Ind vs PM XI Day 2 50 50 over match live updates in Hindi

India vs PM XI Match Highlights : वॉर्मअप मैच में भी भारत का दबदबा, प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से धोया

India vs PM XI Match Highlights: भारतीय टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया है। 241 रनों के लक्ष्य को भारत ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

India vs PM XI Match Highlights : वॉर्मअप मैच में भी भारत का दबदबा, प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से धोया

इंडिया वर्सेस पीएम इलेवन

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 01 Dec 2024 07:36 PM
हमें फॉलो करें

India vs Prime Minister XI Match Highlights: भारतीय टीम ने कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया है। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। इसी दौरान केएल राहुल (नाबाद 27) रन पर रिटायर्ड हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल ने जायसवाल के साथ पारी को संभाला। 17वें ओवर में चार्ली एंडरसन ने यशस्वी जायसवाल (45) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर विफल रहे और तीन रन बनाकर आउट हुये।

शुभमन गिल (नाबाद 50) रन बनाकर रिटायर्ड हुये। नीतीश कुमार रेड्डी ने (42) रनों की पारी खेली। रवींद्र जाडेजा (27) और सरफराज खान (एक) रन बनाकर आउट हुये। वॉशिंगटन सुंदर (37) रन बनाकर और देवदत्त पड़िक्कल (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 46 ओवर में पांच विकेटपर 256 रन बनाये। भारत ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश की ओर से चार्ली एंडरसन ने दो विकेट लिये। लॉयड पोप, मैट रेनशॉ और जैक क्लेटन ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

इससे पहले आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता मैट रेनेशॉ को आउट कर दिलाई। इस दौरान बीच में बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका रहा। दोबारा खेल शुरु होने पर आकाश दीप ने जेडन गुडबिन (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया।

23वें ओवर में हर्षित राणा ने एक ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो झटके दिये। हर्षित ने पहले जैक क्लेटन (40) को बोल्ड आउट किया उसके बाद ऑलिवर डेविस (शून्य) बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान जेक एडवर्ड्स (एक)और सैम हार्पर (शून्य) भी हर्षित का शिकार बने। हैनो जेकब्स (60) को वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया। आठवें विकेट के रूप में सैम कॉन्स्टास (107) रन पर आउट हुये। उन्हें आकाशदीप ने सैनी के हाथों कैच आउट कराया। जैक निस्बेट (11) और एडन ओ’कॉनर (चार) रन बनाकर आउट हुये। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश 43.2 ओवर में 240 पर सिमट गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने चार, आकाश दीप ने दो, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा,वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

PMXI 240 (43.2)

IND 257/5 (46)

1 Dec 2024, 05:28:42 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत ने जीता वॉर्म अप मैच

India vs PM XI LIVE Score: भारत ने रविवार को वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के सैम को शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1 Dec 2024, 04:38:29 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा

India vs PM XI LIVE Score: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज नीतीश 32 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए।

1 Dec 2024, 04:15:47 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: गिल हुए रिटायर्ड हर्ट

India vs PM XI LIVE Score: शुभमन गिल ने वॉर्म अप मैच में 62 गेंद में 50 रन ठोके। वह रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। नीतीश 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

1 Dec 2024, 04:01:12 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: रोहित सस्ते में हुए आउट

India vs PM XI LIVE Score: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। उन्होंने वॉर्म अप में सिर्फ तीन रन बनाए।

1 Dec 2024, 03:19:17 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: यशस्वी लौटे पवेलियन

India vs PM XI LIVE Score: सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 59 गेंद में 45 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर 75 रन जोड़े। चार्ली एंडरसन ने उन्हें आउट किया।

1 Dec 2024, 02:43:46 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत की दमदार शुरुआत

India vs PM XI LIVE Score: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दमदार शुरुआत की है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

1 Dec 2024, 01:44:56 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: रोहित नहीं करने आए ओपनिंग

रोहित शर्मा वॉर्मअप मैच में ओपनिंग करने के लिए नहीं उतरे। इससे पता चलता है कि शायद वे एडिलेड टेस्ट मैच में मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आएंगे। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करते नजर आए।

1 Dec 2024, 01:14:11 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: सुंदर-जडेजा को एक-एक विकेट

वॉशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला और इस तरह प्रधानमंत्री इलेवन 240 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने 241 रनों का लक्ष्य है।

1 Dec 2024, 12:51:30 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: कोंटास हुए आउट

सैम कोंटास को आकाश दीप ने चलता किया। वे 97 गेंदों में 107 रन बनाकर अभिमन्यु ईश्वरन के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 8वां झटका लगा।

1 Dec 2024, 12:35:00 PM IST

India vs PM XI LIVE Score: सैम कोंटास ने ठोका शतक

सैम कोंटास ने 90 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से शतक जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट इस शतक तक 111 से ज्यादा का था। उन्होंने शतकीय पारी पिंक बॉल मैच में खेली। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया को ये फैसला लेना है कि क्या वे एडिलेड में सैम कोंटास को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी के टीम इंडिया के फ्रंटलाइन गेंदबाजों के खिलाफ ये रन बनाए हैं।

1 Dec 2024, 11:59:28 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: हर्षित का जलवा

हर्षित राणा ने एक के बाद एक लगातार दो ओवर में 4 विकेट निकाले। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक विकेट मिला और अब पीएम इलेवन के सात विकेट गिर चुके हैं।

1 Dec 2024, 11:38:59 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: हर्षित ने झटके दो विकेट

हर्षित राणा ने पहले क्लेटन को 40 रन पर बोल्ड किया और फिर दो गेंद बाद नए बल्लेबाज डेविस को भी बोल्ड कर दिया।

1 Dec 2024, 11:31:33 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत को तीसरे विकेट की तलाश

सैम कोंटास और क्लेटन ने शतकीय साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की है। भारत इस जोड़ी को तोड़ने की तलाश में है। हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को कोई मदद नहीं मिल रही। सिराज और आकाश को एक-एक विकेट जरूर मिला है।

1 Dec 2024, 11:05:30 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: कोंटास की फिफ्टी

ओपनर सैम कोंटास ने 49 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा पर पिंक बॉल से प्रहार किया।

1 Dec 2024, 10:50:09 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: प्राइम मिनिस्टर इलेवन 50 के पार

प्राइम मिनिस्टर इलेवन का स्कोर 50 के पार हो गया है। विकेट अभी दो ही गिरे हैं।

1 Dec 2024, 10:29:55 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत को दूसरी सफलता

भारत को दूसरी सफलता आकाश दीप ने दिलाई। आकाश ने गुडविन को पवेलियन भेजा।

1 Dec 2024, 09:43:50 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत को पहली सफलता

टीम इंडिया को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। उन्होंने मैट रेन शॉ को 5 रन पर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया। कुछ गेंदों के बाद बारिश ने खलल डाला।

1 Dec 2024, 09:19:47 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत की गेंदबाजी शुरू

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारतीय टीम की गेंदबाजी शुरू हो गई है। नई बॉल मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के हाथ में है। दोनों अलग-अलग छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं।

1 Dec 2024, 09:04:10 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: प्लेइंग इलेवन का नहीं होता ऐलान

अभ्यास मैच में हर कोई बल्लेबाजी कर सकता है और हर कोई गेंदबाजी कर सकता है। ऐसे में को भी टीम प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं करती। हालांकि, विकेट 10 ही गिर सकते हैं।

प्राइम मिनिस्टर इलेवन (बैटिंग और फील्डिंग इलेवन): जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान और जैक निस्बेट

भारत (बैटिंग और फील्डिंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन और देवदत्त पडिक्कल

1 Dec 2024, 08:47:40 AM IST

India vs PM XI LIVE Score: भारत ने जीता टॉस

50-50 ओवर के वॉर्मअप मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, क्योंकि टीम अंडरलाइट खेलना पसंद करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।