पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में फूंका पुतला
Bijnor News - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी घटना के विरोध में मार्च निकाला। जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ के नेतृत्व में, संगठन ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आतंकवादी...

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में सड़क पर मार्च निकाला और आतंकवाद का पुतला फूंका। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की ओर से कृष्णा टॉकीज के चौराहे पर जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ के नेतृत्व में पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पाकिस्तान आतंकवादी का पुतला दहन किया।
प्रदेश मंत्री बिंदु सर्राफ, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. राजीव अरोड़ा, प्रदेश मंत्री रचित अग्रवाल नगर अध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, सुशील शर्मा, मोनू टाटा, अयूब सिद्दीकी, मुकीम कुरैशी, रईस कुरैशी, सुनीता गुप्ता, अली शेर आदि व्यापारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।