मारपीट की अलग-अलग घटना में दो जख्मी
संग्रामपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। मनिया गांव में रोशन कुमार साह को जमीन की मापी के दौरान मारपीट का सामना करना पड़ा, जबकि झिकटी गांव में दिनबंधु दुबे भी घायल...

संग्रामपुर,एक संवाददाता। दो अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गये। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनिया गांव के रोशन कुमार साह पिता उमेश साह ने संग्रामपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि वह अपनी जमीन की मापी कराने गया था। इस दौरान राजू मंडल, अशोक मंडल समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। दूसरी घटना में झिकटी गांव के दिनबंधु दुबे पिता स्व. सदाशिव दुबे मारपीट में जख्मी हो गये। उन्होंने भी थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि दोनों मामलों में आवेदन प्राप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।