मां जगदंबा टेंट हाउस में लगी आग
मुंगेर जिले के वासुदेवपुर थाना क्षेत्र में मां जगदंबा टेंट हाउस में रात को आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अग्निशामक विभाग को दो घंटे बाद आग पर काबू पाना पड़ा। 10 से 15 लाख...

मुंगेर, एसं। मुंगेर जिला अंतर्गत वासुदेवपुर थाना क्षेत्र दो नंबर गुमटी बेलदार टोली अवस्थित मां जगदंबा टेंट हाउस में बीती रात आग लग गई । जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग भयानक रूप ले चुका था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना दुकानदार को दी। और आग बुझाने का स्थानीय रूप से प्रयास करते हुए अग्निशम को इस बात की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पे काबू पाया पर तब तक आग ने पूरे टेंट हाउस को जल कर राख कर हो गया था । बताया जा रहा है कि इस आगलगी में 10 से 15 लाख रुपए के समान जल राख हो गए । हालांकि की टेंट हाउस गोदाम मालिक उमेश बिंद ने थाना में आवेदन देकर साजिशन आग लगाने का आरोप तीन लोगों पर लगाया है। आवेदन के अनुसार इन तीनों के द्वारा ही बम फेंक कर गोदाम में आग लगा दी गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।