Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsPeaceful Candle March in Syau Against Terror Attack in Pahalgam

शिव सेवक मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

Bijnor News - चांदपुर के स्याऊ गांव में शनिवार की शाम को पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर मृतकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 28 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
शिव सेवक मंडल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

चांदपुर में शनिवार की देर शाम को पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में स्याऊ के ग्रामीणों ने एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। इस मौके पर शिव सेवक मंडल व भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के संबंध में उन्होंने हाथों में मोमबत्ती लेकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट दिखाई और मृतकों पर्यटको को श्रद्धांजलि दी। तहसील गेट से होते हुए गांव के मुख्य मार्गों से होता हुआ कैंडल मार्च होली चौक पर संपन्न हुआ। सभी ने मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। पाकिस्तान मुर्दाबाद में आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इस दुख की घड़ी में समस्त देशवासियों को एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के विरुद्ध खड़े रहने की अपील करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

उधर नगर के भूतपूर्व सैनिकों को द्वारा भी नगर अम्बेडकर से लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कैंडल मार्च निकाला गया है। नगर के शहीद स्मारक पर कैंडल मार्च संपन्न हुआ एक ज्ञापन भी थानाध्यक्ष संजय तोमर को सौंपा गया। उन्होंने कहा है कि हम आतंकवाद के इस कायरता हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकवाद को खत्म व सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

इस मौके पर रवेद्र कुमार, अशोक शर्मा, केबी सिंह, अंकित कुमार, सचिन अहलावत, अतुल कुमार, रिंकू ,शुभम, शानू,ग्राम प्रधान अमित कुमार, मीनू राजपूत, मुनीश कुमार, निवर्तमान कमलेश सैनी, सुधीर अग्रवाल,पल्लव अग्रवाल,क्षतिश कुमार,आशु गोयल, संगीता, चौ. वीर सिंह आदि मौजूद रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें