Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand Playing XI Champions Trophy 2025 Final Ind vs NZ CT Final Playing 11 who is in who is out

India vs New Zealand Playing XI: फाइनल में दोनों टीमों के दमदार इलेवन होगी मैदान पर, इन पर लगेगा दांव?

  • India vs New Zealand Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच में दोनों टीमों के दमदार इलेवन मैदान पर होगी। जिन पर दांव लगेगा, वह स्पिनर होंगे, क्योंकि दुबई की पिच स्पिनरों को मदद करती है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
India vs New Zealand Playing XI: फाइनल में दोनों टीमों के दमदार इलेवन होगी मैदान पर, इन पर लगेगा दांव?

India vs New Zealand CT FINAL Playing XI: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक बड़ा मुकाबला आज दुबई में खेला जाना है, जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल है। भारतीय टीम इस ट्रॉफी को आखिरी बार 2013 में जीती थी और 2000 में न्यूजीलैंड ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से दोनों टीमें खाली हाथ हैं। यही कारण है कि ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में आप जान लीजिए कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

सबसे पहले बात टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की करें तो इसमें कोई भी बदलाव शायद ही देखने को मिले। हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए वॉशिंगटन सुंदर को खिलाने का लालच टीम मैनेजमेंट के अंदर जरूर होगा। क्या वे खेलेंगे? ये एक सवाल है। अगर आउट ऑफ द बॉक्स मैनेजमेंट सोचता है और जडेजा या कुलदीप की जगह वॉशिंगटन को लाते हैं तो यह अच्छा विकल्प भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, भारत ने जीता है सिर्फ एक मैच

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो वे भी सेमीफाइनल वाले संयोजन के साथ ही मैदान पर उतरना पसंद करेंगे। डेवॉन कॉनवे को इस स्थिति में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना होगा। अगर मैट हेनरी पूरी तरह फिट नहीं हैं तो उनकी जगह नाथन स्मिथ को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा टीम में कोई भी बदलाव होने की संभावना नहीं है। टीम ये भी पूरी तरह सेट लग रही है। चार स्पिनर इनके पास हैं।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम (विकेट कीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के और मैट हेनरी/नाथन स्मिथ

अगला लेखऐप पर पढ़ें