Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs New Zealand head to head record stats ICC Knockout Matches IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final match

ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, क्या भारत का होगा वनडे टूर्नामेंट जीतने का सूखा समाप्त?

  • ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को खूब तंग किया है। दो बार ये टीम भारत के खिलाफ खिताब जीत चुकी है। एक बार सेमीफाइनल जीत चुकी है और फिर से फाइनल में पहुंच गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 9 March 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
ICC नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी, क्या भारत का होगा वनडे टूर्नामेंट जीतने का सूखा समाप्त?

टीम इंडिया का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ वैसे तो दमदार है, लेकिन आईसीसी नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड ने भारत को जमकर तंग किया है। यहां तक कि भारत के खिलाफ एक भी फाइनल कीवी टीम ने नहीं गंवाया है। न्यूजीलैंड ने दो आईसीसी खिताब जीते हैं और दोनों बार उनके सामने भारत की ही टीम थी। साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड ने हराया था और फिर 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को धूल चटाई थी। अब मुकाबला दोनों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल है, जो आज यानी रविवार 9 मार्च को दुबई में खेला जाना है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट मैचों में भारत को चार में से तीन बार हराया है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2000 फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2021 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता है। हालांकि, 2023 के वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत 12 बार हुई है और फाइनल से पहले दोनों टीमें 6-6 मुकाबले जीत चुकी हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित के लिए आज का दिन अहम…खिताब पर नजरें, मगर फैंस को दे सकते हैं झटका

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 119 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 61 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि 50 मैचों में बाजी न्यूजीलैंड की टीम ने भी मारी है। एक मैच टाई रहा है और 7 मैच बेनतीजा खत्म हुए हैं। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल दोनों टीमों के लिए अहम है। भारत ने 12 साल से कोई वनडे आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है, जबकि न्यूजीलैंड ने 25 साल से कोई आईसीसी वनडे टूर्नामेंट नहीं जीता है। यही कारण है कि ये मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, जिसका इंतजार दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें