IND vs NZ Live Streaming: फ्री में कैसे देखें चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? जानिए भारत-न्यूजीलैंड मैच की डिटेल
- IND vs NZ Champions Trophy Final Live Streaming: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाना है। जानिए, आप कब-कहां और कैसे फाइनल मुकाबला देख सकते हैं?

IND vs NZ Final Live Streaming: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। आज भारत और न्यूजीलैंड की फाइनल में भिड़ंत होगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया। न्यूजीलैंड को लीग चरण में भारत के हाथों हार मिली थी। भारत के लिए न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है। आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का भारत के विरुद्ध जीत का रिकॉर्ड 10-6 का है। वहीं, न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। ऐसे में दोनों टीमों में एक बार फिर तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। चलिए, आपके बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कब-कहां और कैसे देखा जा सकता है?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कब खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल रविवार यानी 9 मार्च को खेला जाएगा।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शुरू होगा। टॉस दो बजे होगा।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच टीवी पर कहां देखें लाइव?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा। हालांकि, अगर आप टीवी पर 4k में मैच लाइव देखना चाहते हैं तो जेब ढीली करनी होगी। वहीं, इस मुकाबले का लाइव स्कोर जानने और रोचक खबरें पढ़ने के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत , रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।
न्यूजीलैंड स्क्वॉड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फॉर्ग्यूसन।