Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Pitch Report ICC Champions Trophy 2025 Final Dubai International Cricket Stadium Records Toss Prediction

IND vs NZ Pitch Report: आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कैसी होगी पिच और किसे मिलेगा फायदा?

  • IND vs NZ Pitch Report: आज भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमना-सामना होगा। दोनों की दुबई के मैदान पर भिड़ंत होगी।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
IND vs NZ Pitch Report: आज चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कैसी होगी पिच और किसे मिलेगा फायदा?

IND vs NZ Pitch Report: आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान पर आयोजित होगा। भारतीय समयानुसार खिताबी मुकाबला दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। भारत ने अभी तक दुबई में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है और लगातार चार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। न्यूजीलैंड को लीग चरण में यहां भारत के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अब कीवियों को हराकर 12 साल के चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी। आइए, एक नजर इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट पर डालते हैं।

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच स्पिन फ्रेंडली है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अभी तक चार मैच खेले हैं और स्पिनर्स छाए रहे। भारत ने तो यहां पिछले दो मैचों में 'स्पिन चौकड़ी' आजमाई, जो कारगर साबित हुई। 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती ने दो मैचों में सात विकेट निकाले हैं। फाइनल में भी स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की संभावना है। वैसे, तेज गेंदबाजों को पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और न्यूजीलैंड के मेट हैनरी दुबई में पंजा खोल चुके हैं। दुबई में 270 प्लस का स्कोर चेज करने में मुश्किल हो सकती है। यह मैदान रन चेज के लिए जाना जाता है। ऐसे में फाइनल में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।

ये भी पढ़ें:क्या रोहित फाइनल के बाद होंगे रिटायर? शुभमन ने दिया धड़कनें बढ़ाने वाला जवाब

क्या इसी पिच पर होगा फाइनल मुकाबला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, फाइनल के लिए पिच का सिलेक्शन हो चुका है। फाइनल मैच 'सेमी-फ्रेश’ पिच पर खेले जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि जिस पिच पर फाइनल होगा, उसका इस्तेमाल भारत बनाम पाकिस्तान ग्रुप चरण मुकाबले के दौरान किया गया था। अगर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले वाली पिच के इस्तेमाल का दावा सही रहा तो रोहित ब्रिगेड बुलंद हौसले के साथ उतरेगी। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 6 विकेट से रौंदा था, जिसमें स्पिनर और पेसर को मदद मिली थी। स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए थे और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2 शिकार किए। भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर रोक दिया था।

ये भी पढ़ें:रोहित को 17 साल से नसीब नहीं हुई ये 'खुशी', क्या फाइनल में मिटा पाएंगे ‘कलंक’?

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड्स

कुल मैच: 62

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 23

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच: 37

पहली पारी का औसत स्कोर: 220

हाईएस्ट टोटल: 355/5 (50 ओवर) इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2015

लोएस्ट टोटल: 91/10 (31.1 ओवर) यूएई बनाम नामीबिया, 2023

सबसे बड़ा सफल रन चेज: 287/8 (49.4 ओवर) श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, 2013

सबसे कम स्कोर का बचाव: 168/10 (46.3 ओवर) यूएई बनाम नेपाल, 2022

सबसे ज्यादा रन: रिची बेरिंगटन (स्कॉटलैंड) - 424

सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर: मुशफिकुर रहीम (बांग्लादेश) - 144

सबसे ज्यादा सिक्स: रोहित शर्मा (भारत) - 16

सबसे अधिक विकेट: शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 25

एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 6/38

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आपस में कुल 119 वनडे मैच खेले हैं। भारत का इस दौरान पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 61 वनडे में कीवियों को धूल चटाई है। वहीं, न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में बाजी मारी। दोनों के सात मैच बेननतीजा रहे जबकि एक टाई हुआ।पिछले पांच वनडे में भारत का दबदबा रहा है। भारत ने 21 जनवरी, 2021 से लेकर 2 मार्च, 2025 तक सभी वनडे में कीवी टीम को मात दी है।

ये भी पढ़ें:6 फाइनल और 'डबल डर', कोई भारतीय नहीं देखना चाहेगा न्यूजीलैंड का ये रिकॉर्ड

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत , रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फॉर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, डेरिल मिचेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें