Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia perth Test pitch changed on day 3 what is the safe score for India to defend

पर्थ में तीसरे दिन भी बदला पिच का रंग, कितना स्कोर होगा टीम इंडिया के लिए सेफ? जानिए

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी पिच का रंग बदला हुआ नजर आया। पहले दिन पिच हरी थी, दूसरे दिन लाल हो गए और फिर तीसरे दिन फिर से पिच का रंग फीका हो गया। ऐसे में कितना स्कोर यहां सेफ होगा?

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 Nov 2024 10:20 AM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जैसी ऑस्ट्रेलिया ने सोची थी, वैसी ही हुई थी, क्योंकि भारत ने पहली पारी में पर्थ में 150 रन बनाए थे। हालांकि, इसके बाद पर्थ में जो हुआ है, उसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन फैंस ने नहीं की होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर ढेर हो गई और फिर जब भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो पहले विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो गई। उधर, पिच का रंग पूरी तरह से बदला-बदला नजर आया। पहले दिन पिच का रंग हरा था, लेकिन दूसरे दिन ये थोड़ा सा लाल हो गया और दिन फिर से पिच का रंग फीका सा पड़ गया। हालांकि, पिच पर घास अभी भी है। ऐसे में यहां सेफ स्कोर क्या होगा? ये बहुत अहम है।

पर्थ टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। लंच तक भारत ने एक विकेट खोकर 275 रन बना लिए हैं। भारत के पास बढ़त 321 रनों की है, लेकिन अभी भी खेल में 8 सेशन बाकी हैं। दो दिन का पूरा खेल बाकी और आज के दो सेशन बाकी हैं। ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया के लिए सेफ स्कोर क्या होगा? ये एक बड़ा सवाल है, क्योंकि जिस तरह से भारतीय बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि पिच फ्लैट है और यहां रन बन सकते हैं। ऐसे में कोई भी जल्दबाजी भारतीय टीम अपनी पारी को घोषित करने की नहीं करेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम भी रन बना सकती है।

ये भी पढ़ें:यशस्वी को शतक के सेलिब्रेशन के लिए करना पड़ा इंतजार, थर्ड अंपायर तक पहुंची बात

वहीं, अगर बात करें कि सेफ स्कोर इस मैच में टीम इंडिया के लिए क्या हो सकता है तो इसका जवाब है कि भारत को कम से कम 500 प्लस के बारे में सोचना होगा। अगर भारत इसमें आज ही सफल हो जाता है तो फिर दो दिन ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुला सकता है। अगर भारत को चौथे दिन यानी कल पहला सेशन खेलना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटना होगा। चौथे और पांचवें दिन बल्लेबाजी करना कठिन होगा। भारत को 10 विकेट लेने होंगे और इसमें भारत सफल भी हो सकता है। अगर दूसरे सेशन में भारत आज 100 रन और जोड़ लेता है तो फिर मध्य क्रम के बल्लेबाज अटैकिंग क्रिकेट खेलकर आज ही आसानी से 500 प्लस रन बना सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें