India vs Australia Live Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
इंडिया ने फॉलोऑन टाल दिया। हालांकि, इसके बाद काले बादल मैदान पर छा गए और ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा और चौथे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। भारत का स्कोर 252/9 है।
Jasprit Bumrah Akash Deep Follow On
India vs Australia 3rd Test Day 4 Highlights: ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच का आज यानी मंगलवार 17 दिसंबर को चौथा दिन था। बारिश और खराब रोशनी के कारण आज भी खेल में कई बार बाधा आई, लेकिन भारतीय टीम के नजरिए से अच्छी बात ये रही कि रोहित एंड कंपनी ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 252 रन 9 विकेट खोकर बना लिए हैं। भारत अभी भी मैच में 193 रन पीछे है, लेकिन मैच को ड्रॉ कराने में अब आसानी होगी। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने आखिरी विकेट के लिए 33 रन जोड़े और फॉलोऑन का खतरा टाला। इसके बाद आकाश दीप ने दनदनाता छक्का भी पैट कमिंस को जड़ा। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने दमदार अर्धशतकों के दम पर इस मैच में भारत फॉलोऑन बचाने में सफल रहा।
IND 252/9
AUS 445
India vs Australia Live Score: चौथे दिन का खेल समाप्त
इंडिया ने फॉलोऑन टाल दिया। हालांकि, इसके बाद काले बादल मैदान पर छा गए और ऐसे में खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा और चौथे दिन के खेल समाप्ति की घोषणा हो गई। भारत का स्कोर 252/9 है।
India vs Australia Live Score: रोमांचक दौर में मैच
भारत को 5 रन अभी भी फॉलोऑन टालने के लिए चाहिए। आखिरी जोड़ी क्रीज पर है।
India vs Australia Live Score: क्या टल पाएगा फॉलोऑन?
फॉलोऑन टालने के करीब भारत पहुंच चुका है, लेकिन अभी भी 14 रन पीछे है। स्कोर भारत का 230 के पार पहुंच गया है।
India vs Australia Live Score: जडेजा भी हुए आउट
रविंद्र जडेजा 77 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। अब भारत को फॉलोऑन लेना ही पड़ेगा। भारत की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
India vs Australia Live Score: सिराज बने स्टार्क का शिकार
मोहम्मद सिराज को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। वे एक रन बना सके। अभी भी भारत को 40 रनों से ज्यादा की दरकार फॉलोऑन के लिए है।
India vs Australia Live Score: तीसरे सेशन का खेल शुरू
बारिश के बाद टी ब्रेक लिया गया और इस दौरान बारिश भी रुक गई। ऐसे में तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है।
India vs Australia Live Score: फिर बारिश ने डाला खलल
चौथे दिन बारिश ने चौथी बार मैच में खलल डाला है। इस बीच टी ब्रेक का ऐलान भी कर दिया गया है, क्योंकि 10 मिनट बाद वैसे भी टी ब्रेक होना था। भारत का स्कोर 201/7 है। अगर भारत 45 रन और बना लेता है तो फॉलोऑन का खतरा टल जाएगा और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए आना पड़ेगा
India vs Australia Live Score: 200 रन के पार भारत
भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार हो गया है। फॉलोऑन टालने के लिए भारत को अभी 40 से ज्यादा रनों की जरूरत है।
India vs Australia Live Score: रन आउट होने से बचे सिराज
मोहम्मद सिराज रन आउट होने से बच गए। दो रन लेने के चक्कर में सिराज ने पूरी ताकत झोंक दी और दोन भारत को दिला दिए।
India vs Australia Live Score: भारत को सातवां झटका
नितीश रेड्डी को पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 61 गेंदों का सामना किया था और 16 रन बनाए थे। उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी रविंद्र जडेजा के साथ की थी।
India vs Australia Live Score: फॉलोऑन से दूर अभी भारत
फॉलोऑन को बचाने के लिए भारतीय टीम को अभी भी 50 से ज्यादा रन चाहिए। स्कोर 190 के पार हो गया है। रविंद्र जडेजा और नितीश रेड्डी क्रीज पर हैं।
India vs Australia Live Score: भारत 180 के पार
टीम इंडिया का स्कोर 180 के पार हो चुका है और अब फॉलोऑन से बचने के लिए भारत को करीब 60 रन और बनाने हैं। इसके बाद अगर भारतीय टीम आउट भी हो जाती है तो ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा।
India vs Australia Live Score: दूसरे सेशन का खेल फिर शुरू
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल फिर से शुरू हो गया है। इस सेशन में एक घंटे का खेल होगा। इसके बाद 20 मिनट का टी ब्रेक होगा।
India vs Australia Live Score: 12 बजे होगा टी ब्रेक
भारतीय समय के अनुसार दूसरा सेशन 11 से 12 बजे तक चलेगा। आज करीब 38 ओवर का खेल हो सकता है। 12 बजे टी ब्रेक होगा और 12:20 पर खेल फिर से शुरू होगा।
India vs Australia Live Score: 11 बजे से खेल होगा शुरू
गाबा में अब तक तीन बार बारिश ने खलल डाला है। मैच अब दूसरे सेशन का फिर से 11 बजे से शुरू होगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उस समय दोपहर के साढ़े 3 बजे होंगे।
India vs Australia Live Score: इस बार बारिश है काफी तेज
ब्रिसबेन टेस्ट मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन में काफी तेज बारिश आई है। इस बार खेल को थोड़े लंबे समय के लिए रोका जा सकता है।
India vs Australia Live Score: 17 गेंदों के बाद फिर आई बारिश
दूसरे सेशन में सिर्फ 17 गेंदों का खेल हो सका और फिर बारिश ने दस्तक दी। इस तरह आज तीसरी बार खेल रोका गया है। रविंद्र जडेजा 52 और नितीश रेड्डी 9 रन बनाकर नाबाद हैं। स्कोर भारत का 180/6 है।
India vs Australia Live Score: जडेजा ने जड़ा अर्धशतक
रविंद्र जडेजा ने 82 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उनको इसी के लिए मौका भी मिला था। हालांकि, अभी भी उनके बल्ले से रन आने चाहिए, क्योंकि अभी फॉलोऑन का खतरा टला नहीं है।
India vs Australia Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ। रविंद्र जडेजा ने सेशन की पहली गेंद पर चौका जड़ा और वे अर्धशतक के करीब पहुंच गए।
India vs Australia Live Score: 9:40 AM पर शुरू होगा मैच
गाबा टेस्ट मैच के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल अब से कुछ देर में शुरू होगा। साढ़े 9 बजे इंस्पेक्शन हुआ और 10 मिनट के बाद खेल को शुरू करने का फैसला लिया गया। भारत का स्कोर 167 रन है और 6 विकेट गिर चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।